Kaushambi News: अपहरण और हत्या का आरोप लगाकर शव का किया अंतिम संस्कार, अब प्रेमी संग जिंदा मिली युवती

Girl Found Alive With Lover: इसके बाद विनोद कुमार ने निवासी युवक विष्णु और संदीप पर बहन का अपहरण कर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने शव को दो दिन बाद लावारिस मानते हुए अंतिम संस्कार भी करवा दिया था।

Kaushambi News: अपहरण और हत्या का आरोप लगाकर शव का किया अंतिम संस्कार, अब प्रेमी संग जिंदा मिली युवती

Girl Found Alive With Lover, file image

Modified Date: July 1, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: July 1, 2025 8:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली
  • लड़की के शव को अपनी बहन बताते हुए अपहरण के बाद हत्या का आरोप
  • लड़की अपने प्रेमी के साथ जीवित मिली

कौशांबी : Girl Found Alive With Lover , यूपी के कौशांबी जिले से एक हैरान करने वाला मामला आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 मार्च को एक लड़की के शव को अपनी बहन बताते हुए अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाकर ​थाने में युवक और अन्य लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया था। अब वह लड़की अपने प्रेमी के साथ जीवित मिली है।

आपको बता दें कि यह मामला 18 मार्च 2025 का है, जब नौढिया रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। इसके बाद 20 मार्च को विनोद कुमार नाम युवक ने शव की पहचान कर उसे अपनी बहन बताया था।

read more: Korba News: छत्तीसगढ़ में युवक की रहस्यमयी मौत! परिजनों के शक पर कब्र खुदाई, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज़

 ⁠

Kaushambi latest news

इसके बाद विनोद कुमार ने निवासी युवक विष्णु और संदीप पर बहन का अपहरण कर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने शव को दो दिन बाद लावारिस मानते हुए अंतिम संस्कार भी करवा दिया था। हालांकि उस समय पुलिस को मामला संदेहास्पद लगा और उन्होंने शव का DNA सैंपल जांच के लिए भेज दिया था।

लेकिन इस कहानी ने तब नया मोड़ ले लिया जब सर्विलांस टीम को यह जानकारी मिली कि अनुराधा ना सिर्फ जिंदा है, बल्कि अपने भाई विनोद से इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉलिंग पर बात भी कर रही है। इसके आधार पर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर को ट्रेस किया और फिर लड़की को हिरासत में ले लिया। इससे पहले कि पुलिस पहुंचती लड़की का प्रेमी मौके से फरार हो गया है।

read more:  Muzaffarnagar : महिला को बैड टच करने वाले रियाज का पुलिस ने किया ऐसा इलाज


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com