Kushinagar Murder: सुहागरात में ही प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल! पैसों के लिए मोहब्बत के पन्नों पर लिख दी मौत की स्क्रिप्ट
Kushinagar Murder case: इस हत्या में शामिल एक महिला, उसका प्रेमी और एक तीसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा भी किया है।
Kushinagar Murder case, image source: ibc24
- साहिबा बानो ने ‘खुशी तिवारी’ बनकर इन्द्र कुमार से किया प्यार का नाटक
- सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता, फर्जी शादी में बदला
- ज़मीन और दौलत की लालच में पूरी वारदात को दिया अंजाम
कुशीनगर: Kushinagar Murder case, प्यार, धोखा और कत्ल, कुशीनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता, फर्जी शादी में बदला… और फिर कत्ल की खौफनाक स्क्रिप्ट लिखी गई। सिर्फ ज़मीन और दौलत की लालच में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। इस हत्या में शामिल एक महिला, उसका प्रेमी और एक तीसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा भी किया है।
आपको बता दें कि ये कहानी है इन्द्र कुमार तिवारी की। जो कि जबलपुर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला एक सीधा-सादा किसान है, उसकी गलती बस इतनी थी कि वह शादी करना चाहता था… लेकिन सोशल मीडिया पर उसके इरादों पर गिद्धों की नजर थी। गोरखपुर की साहिबा बानो ने ‘खुशी तिवारी’ बनकर पहले इन्द्र कुमार से प्यार का नाटक किया… फिर प्रेमी कौशल कुमार और साथी समसुद्दीन अंसारी के साथ मिलकर उसकी हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली।
5 जून को गोरखपुर के एक होटल में झूठी शादी
हत्या से पहले इन्द्र कुमार से हलफनामा लिखवाया गया, जिसमें साहिबा और एक अन्य शख्स को जमीन-जायदाद का वारिस घोषित किया गया। फिर 5 जून को गोरखपुर के एक होटल में झूठी शादी कराई गई। मांग में सिंदूर, तस्वीरें और फिर पनीर राइस में मिलाई गयी नींद की गोलियां। इसके बात जब इन्द्र कुमार अचेत हुआ तो तीनों ने उसे कार से सुकलौरी ले गए और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। लाश को झाड़ियों में फेंक दिया और जेवरात, नकदी लेकर भाग निकले।
read more: शराब प्रेमियों को बड़ा झटका! Raipur के इस इलाके में नहीं खुलेगी शराब दुकान ? | CG Liquor News
अब सोशल मीडिया पर प्यार करना भी जानलेवा
कुशीनगर पुलिस की तत्परता और सर्विलांस टीम की सूझबूझ और मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से 29 जून को इस हत्या का खुलासा हो गया। साहिबा बानो, कौशल कुमार और समसुद्दीन अंसारी तीनों अब सलाखों के पीछे हैं। लेकिन सवाल ये है। क्या अब सोशल मीडिया पर प्यार करना भी जानलेवा हो गया है? क्या अब भरोसा करना, मौत को गले लगाने जैसा है? कुशीनगर पुलिस की कार्रवाई काबिल-ए-तारीफ है, लेकिन इस वारदात ने एक बड़ा सबक भी दिया है। सोशल मीडिया पर रिश्तों की चमक के पीछे, कई बार अंधेरा छिपा होता है।

Facebook



