Kushinagar Murder: सुहागरात में ही प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल! पैसों के लिए मोहब्बत के पन्नों पर लिख दी मौत की स्क्रिप्ट

Kushinagar Murder case: इस हत्या में शामिल एक महिला, उसका प्रेमी और एक तीसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा भी किया है।

Kushinagar Murder: सुहागरात में ही प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल! पैसों के लिए मोहब्बत के पन्नों पर लिख दी मौत की स्क्रिप्ट

Kushinagar Murder case, image source: ibc24

Modified Date: June 29, 2025 / 07:53 pm IST
Published Date: June 29, 2025 7:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साहिबा बानो ने ‘खुशी तिवारी’ बनकर इन्द्र कुमार से किया प्यार का नाटक
  • सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता, फर्जी शादी में बदला
  • ज़मीन और दौलत की लालच में पूरी वारदात को दिया अंजाम

कुशीनगर: Kushinagar Murder case, प्यार, धोखा और कत्ल, कुशीनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। सोशल मीडिया से शुरू हुआ रिश्ता, फर्जी शादी में बदला… और फिर कत्ल की खौफनाक स्क्रिप्ट लिखी गई। सिर्फ ज़मीन और दौलत की लालच में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। इस हत्या में शामिल एक महिला, उसका प्रेमी और एक तीसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा भी किया है।

आपको बता दें कि ये कहानी है इन्द्र कुमार तिवारी की। जो कि जबलपुर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला एक सीधा-सादा किसान है, उसकी गलती बस इतनी थी कि वह शादी करना चाहता था… लेकिन सोशल मीडिया पर उसके इरादों पर गिद्धों की नजर थी। गोरखपुर की साहिबा बानो ने ‘खुशी तिवारी’ बनकर पहले इन्द्र कुमार से प्यार का नाटक किया… फिर प्रेमी कौशल कुमार और साथी समसुद्दीन अंसारी के साथ मिलकर उसकी हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली।

read more: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मिला बड़ा सबूत, किचन में छुपा कर रखा था राज, शिलोम के ससुराल से जब्त सोनम के करतूत का अहम सुराग

 ⁠

5 जून को गोरखपुर के एक होटल में झूठी शादी

हत्या से पहले इन्द्र कुमार से हलफनामा लिखवाया गया, जिसमें साहिबा और एक अन्य शख्स को जमीन-जायदाद का वारिस घोषित किया गया। फिर 5 जून को गोरखपुर के एक होटल में झूठी शादी कराई गई। मांग में सिंदूर, तस्वीरें और फिर पनीर राइस में मिलाई गयी नींद की गोलियां। इसके बात जब इन्द्र कुमार अचेत हुआ तो तीनों ने उसे कार से सुकलौरी ले गए और चाकू से गोदकर हत्या कर दी। लाश को झाड़ियों में फेंक दिया और जेवरात, नकदी लेकर भाग निकले।

read more:  शराब प्रेमियों को बड़ा झटका! Raipur के इस इलाके में नहीं खुलेगी शराब दुकान ? | CG Liquor News

अब सोशल मीडिया पर प्यार करना भी जानलेवा

कुशीनगर पुलिस की तत्परता और सर्विलांस टीम की सूझबूझ और मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से 29 जून को इस हत्या का खुलासा हो गया। साहिबा बानो, कौशल कुमार और समसुद्दीन अंसारी तीनों अब सलाखों के पीछे हैं। लेकिन सवाल ये है। क्या अब सोशल मीडिया पर प्यार करना भी जानलेवा हो गया है? क्या अब भरोसा करना, मौत को गले लगाने जैसा है? कुशीनगर पुलिस की कार्रवाई काबिल-ए-तारीफ है, लेकिन इस वारदात ने एक बड़ा सबक भी दिया है। सोशल मीडिया पर रिश्तों की चमक के पीछे, कई बार अंधेरा छिपा होता है।

read more:  BJP EX MLA Suresh Rathore: अभिनेत्री से दूसरी शादी करने वाले पूर्व बीजेपी विधायक पर गिरी गाज, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com