मुजफ्फरनगर (उप्र), तीन अप्रैल (भाषा) जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिनगर गांव में बृहस्पतिवार को गुड़ बनाने वाली एक फैक्टरी में एक व्यक्ति की गन्ने के उबलते रस में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी (एसएचओ) जयवीर सिंह ने बताया, ‘गुड़ बनाते समय मजदूर शोकेंद्र (30 ) की गन्ने के उबलते रस में गिरने से मौत हो गई।’
सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
इस बीच, पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया है कि शोकेंद्र को जानबूझकर उबलते रस में फेंका गया था।
एसएचओ ने कहा कि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें परिवार के आरोप भी शामिल हैं।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान