मुजफ्फरनगर (उप्र), आठ दिसंबर (भाषा) शामली जिले के झिंझाना थानाक्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करीब ढाई करोड़ रुपये की 1.263 किलोग्राम स्मैक बरामद की है तथा एक कथित तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनपी सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर झिंझाना थानाक्षेत्र में अगड़ीपुर रोड के पास छापेमारी की गई।
उन्होंने कहा कि एक पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को रोका और उसके कब्जे से 2.52 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की स्मैक जब्त की। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान सरफराज उर्फ ढोला के रूप में हुई।
एसपी ने कहा कि पुलिस ने इस सिलसिले में सरफराज उर्फ ढोला समेत कई लोगों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि बरेली से शामली और सहारनपुर जिले में स्मैक की तस्करी की जा रही थी। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार