लखीमपुर हिंसा : आरोपी आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, कोर्ट ने रखी ये शर्तें

लखीमपुर हिंसा : आरोपी आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, कोर्ट ने रखी ये शर्तें

लखीमपुर हिंसा : आरोपी आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, कोर्ट ने रखी ये शर्तें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: October 11, 2021 5:09 pm IST

नईदिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, उन्हें 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से लेकर 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे तक आरोपी आशीष को पुलिस रिमांड पर भेजा जा रहा है। सीजीएम चिंताराम ने शर्तो के साथ कस्टडी रिमांड पुलिस को दी है। आरोपी अपने साथ अपना वकील रख सकता है, जाने आने के समय मेडिकल कराया जाएगा, वहीं सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें: जल्द होगी 95000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, 72000 नए पदों को मिली मंजूरी, जानिए पूरा डिटेल

सोमवार को अभियोजन पक्ष ने आशीष की पुलिस रिमांड मांगी थी लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने इस पर आपत्ति की थी, लोक अभियोजन एसपी यादव ने बताया कि अदालत ने बहस सुनने के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया था और करीब एक घंटे बाद आदेश पारित किया।

 ⁠

गौरतलब है कि शनिवार को आशीष मिश्रा अपने कानूनी सलाहकारों के साथ SIT दफ्तर पहुंचे थे, उनके पास कई वीडियो भी थे लेकिन 3 अक्टूबर दोपहर ढ़ाई बजे से लेकर 3.45 के बीच वो कहां थे। इस बाबत कोई पुख्ता सबूत नहीं पेश कर पाए। यही नहीं, उनकी गाड़ी थार में कारतूस कैसे पहुंचे, इसका भी उनके पास जवाब नहीं था। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने फायरिंग की बात कही, उस बाबत जब उनकी और उनके दोस्त अंकित दास की भूमिका पूछी गई तो उस सवाल का जवाब भी वो टालते रहे।

यह भी पढ़ें:ब्रिटिश पुलिस यौन उत्पीड़न मामले में राजकुमार एंड्रयू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी

SIT के कई सवालों पर उनका जवाब संतोषजनक नहीं था, जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। आशीष मिश्रा को यूपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पिछले दरवाजे से लेकर गए थे, जिससे उन्हें मीडिया की भीड़ से बचने में मदद मिली, आशीष मिश्रा से देर रात तक पूछताछ की गई थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com