उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एसआईआर के दौरान लापरवाही के आरोप में लेखपाल, बीएलओ निलंबित
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एसआईआर के दौरान लापरवाही के आरोप में लेखपाल, बीएलओ निलंबित
आजमगढ़ (उप्र) 26 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान गंभीर खामियां मिलने के बाद लेखपाल और एक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) को निलंबित कर दिया गया। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने यह आदेश जारी किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही एसआईआर के दौरान कुमार ने लालगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम प्रगति वाले बूथों का निरीक्षण किया।
बयान के मुताबिक शाहपुर के प्राथमिक विद्लाय (बूथ संख्या 407) में निरीक्षण के दौरान बीएलओ रफीउल्लाह का काम संतोषजनक नहीं पाया गया।
बयान में कहा गया है कि फॉर्म का वितरण एवं डिजिटलीकरण में लापरवाही करने के आरोप में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को निलंबित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उधरा कूबा में प्राथमिक विद्यालय (बूथ संख्या 385) के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लेखपाल/पर्यवेक्षक ने बीएलओ इंदु देवी को सही सूचना और आवश्यक सहयोग नहीं दिया।
इसके साथ ही शिवका प्राथमिक विद्यालय (बूथ संख्या 383) की बीएलओ प्रीति सिंह दीपा को भी लेखपाल/पर्यवेक्षक ने आवश्यक सहयोग नहीं दिया और लापरवाही बरती।
इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने लेखपाल विनोद कुमार यादव को निलंबित करने तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
भाषा सं जफर शोभना जोहेब
जोहेब

Facebook



