बिजनौर में भाई के साथ जंगल में खेल रहे बच्चे की ली तेंदुए ने जान

बिजनौर में भाई के साथ जंगल में खेल रहे बच्चे की ली तेंदुए ने जान

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 10:16 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 10:16 PM IST

बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार को तेंदुए ने 18 महीने के बच्चे की जान ले ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वन विभाग के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) ज्ञान सिंह के अनुसार, यह घटना बिजनौर सदर क्षेत्र के कोहरपुर गांव में हुई।

सिंह ने बताया कि बच्चे के माता-पिता राजकुमार और किरण खेतों में काम कर रहे थे, जबकि उनके तीन बच्चे अपनी दादी के साथ घर पर थे।

उन्होंने कहा, ‘‘दोपहर बाद पांच वर्षीय हर्षित और उसका छोटा भाई मयंक खेलते-खेलते करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में चले गए। अचानक एक तेंदुआ मयंक पर झपटा और उसकी गर्दन पकड़ ली। शोर सुनकर जब तक आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बच्चा दम तोड़ चुका था।’’

अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद तेंदुआ जंगल में भाग गया।

एसडीओ सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारी उदय प्रताप ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना