खून से लिखकर सांसद को भेजा पत्र, जनता से किए वादों को दिलाया याद..जानें क्या है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 01:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

letter sent to MP : आजमगढ़ – उत्तरप्रदेश में पिछले माह आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार ने शानदार जीत हासिल की थी। जिनका प्रचार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रवि किशन ने जमकर किया था। चुनाव से पहले बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ “निरहुआ” ने जनता से कई वादे भी किए थे। वहीं वादों को याद दिलाने के लिए उन्हीं के चुनावी क्षेत्र से एक युवक ने अपने खून से पत्र लिया है। और कहा कि भाजपा सांसद निरहुआ अहीर रेजिमेंट गठन के लिए प्रधानमंत्री से बात करें। युवक ने अपनी खून से पत्र लिखकर कहा कि 2022 के आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव में किए अपने वादों को पूरा करें जो आप चुनाव से पहले हम लोगों को आश्वासन दिलाकर गए थे अब उसकों पूरा करने का समय आ गया है।

Read More: भोपाल : भूकंप से थर्रायी धरती, इलाके में डर का माहौल, जान बचाकर भागते दिखे लोग

letter sent to MP : इसी के साथ युवक का कहना है कि अहीर रेजीमेंट का गठन होना समाज के सभी लोगों का हक है। ऐसे तो चुनाव में सभी पार्टियों के नेता द्वारा जीत के लिए कई वादें किए जाते है लेकिन जो उन वादों को पूरा करें वहीं असली नेता होता है। वहीं इस पत्र को लिखने के बाद युवक का यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें