Revolver Rani Hardoi Exclusive Video/ Image Credit: IBC24
हरदोई: Revolver Rani Hardoi Exclusive Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक युवती पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर पिस्टल तानकर धमकी देते हुए दिखाई दे रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं अब सेल्समैन पर बंदूक तानने वाली युवती अरीबा खान मीडिया के सामने आई है और उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में जानकारी दी।
Revolver Rani Hardoi Exclusive Video: अरीबा खान ने बताया कि, हम पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो सभी झूठे हैं। हम एक एजुकटेड बैकग्राउंड से आते हैं। पेट्रोल पंप संचालक द्वारा मीडिया और पुलिस को अधूरी CCTV फुटेज दी है। पेट्रोल के कमर्चारियों ने मेरे पिता के साथ गाली गलौच की उन्हें धक्का दिया। हम चाहते हैं कि, मीडिया को वॉइस नोट के साथ कैमरे की फुटेज दी जाए ताकि पूरी सच्चाई सबके सामने आ सके। वहां के लोग शराब के नशे में थे और लगातार मेरे पिता से बदसलूकी की। मैंने नियम तोड़ने के लिए माफ़ी मांगी है। मैंने इससे पहले कभी बंदूक तक नहीं पकड़ी। मैंने अपने पिता और परिवार को बचाने के लिए रिवॉल्वर सेल्समैन के सीने पर टिकाई।
Revolver Rani Hardoi Exclusive Video: आपको बता दें कि, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के अनुसार, अरीबा खान अपने परिजनों के साथ कार में CNG भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंची थी। इस दौरान सेल्समैन ने कार सवार लोगों को नीचे उतरने के लिए कहा। सेल्समैन के कार से नीचे उतरने के लिए कहने पर कार सवार लोग भड़क गए। पहले कार सवार बुजुर्ग ने सेल्समैन से बदतमीजी की और एक महिला कार से रिवॉल्वर लेकर आई सेल्समैन के सीने पर तान दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस की टीम ने महिला अरीबा खान, हुस्नबानो, एहसान खान पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने महिला के पास से रिवॉल्वर जब्त कर ली है।