DA arrear in GPF account: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला.. 28 किस्तों में होगा DA की राशि का भुगतान.. GPF में एरियर्स की राशि..

सरकार के वित्त विभाग ने यह भी बताया है कि, सेवानिवृत्त लोगों को 28 किस्तों में उनका डीए बकाया मिलेगा। अंशदायी पेंशन योजना (CPS) के तहत आने वालों के लिए, डीए बकाया का 10% उनके PRAN खातों में जोड़ा जाएगा, जबकि शेष 90% का भुगतान जून के वेतन के साथ किस्तों में किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 02:32 PM IST

DA arrears will be deposited in GPF account || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • 🔹 DA 3.64% बढ़ा, कुल दर हुई 30.03%
  • 🔹 एरियर्स की राशि GPF खातों में जमा होगी
  • 🔹 CPS कर्मचारियों को 10% PRAN, 90% किस्तों में

DA arrears will be deposited in GPF account: हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेसनीत रेवंत रेड्डी की सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है।

Read More: Sai Cabinet Big Decisions: छत्तीसगढ़ में होगा स्टेट मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन.. साय कैबिनेट के बड़े फैसलों में किया शामिल

मुख्यमंत्री ने राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) 3.64 प्रतिशत बढ़ाने के निर्णय को हरी झंडी दी है। इस निर्णय के बाद से शासकीय कर्मियों में उत्साह देखा जा रहा है। फाइनेंशियल डिपार्टमेंट के प्राइम सेक्रेटरी संदीप कुमार सुल्तानिया ने इस बारें में मीडिया से जानकारी साझा की हैं। उन्होंने बताया कि, महंगाई भत्ते का यह ऐलान 1 जनवरी 2023 से प्रभावी मानी जाएगी।

जीपीएफ खातों में डाली जाएगी एरियर्स की राशि

DA arrears will be deposited in GPF account: सरकार के इस ऐलान के बाद मौजूदा महंगाई भत्ते का दर 26.39% से बढ़कर 30.03% हो जाएगा। कर्मचारी इसे जुलाई में भुगतान किए जाने वाले अपने जून के वेतन में देखेंगे। 1 जनवरी 2023 से 31 मई 2025 तक का डीए का बकाया यानी एरियर्स कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खातों में अंतरित कर दिया जाएगा।

रेवंत रेड्डी की अगुवाई वाले तेलंगाना की सरकार ने जानकारी दी है कि,रिटायर हो चुके पूर्व कर्मचारियों को 28 किस्तों में उनका डीए बकाया मिलेगा। अंशदायी पेंशन योजना (CPS) के तहत आने वालों के लिए, डीए बकाया का 10% उनके PRAN खातों में जोड़ा जाएगा, जबकि शेष 90% का भुगतान जून के वेतन के साथ किस्तों में किया जाएगा।

Read Also: Sai Cabinet Big Decisions: छत्तीसगढ़ में शहीद पुलिसकर्मियों के लिए साय सरकार का बड़ा ऐलान.. अनुकम्पा नियुक्ति से जुड़ा है फैसला

DA arrears will be deposited in GPF account: सरकार के वित्त विभाग ने यह भी बताया है कि, सेवानिवृत्त लोगों को 28 किस्तों में उनका डीए बकाया मिलेगा। अंशदायी पेंशन योजना (CPS) के तहत आने वालों के लिए, डीए बकाया का 10% उनके PRAN खातों में जोड़ा जाएगा, जबकि शेष 90% का भुगतान जून के वेतन के साथ किस्तों में किया जाएगा।

❓ प्रश्न 1: DA की बढ़ी हुई दर क्या है और यह कब से लागू होगी?

सरकार ने DA में 3.64% की वृद्धि की है। यह 1 जनवरी 2023 से प्रभावी मानी जाएगी। इसके बाद कुल DA दर 30.03% हो जाएगी।

❓ प्रश्न 2: एरियर्स की राशि किस प्रकार कर्मचारियों को दी जाएगी?

1 जनवरी 2023 से 31 मई 2025 तक का DA एरियर GPF खातों में जमा किया जाएगा। कर्मचारी इसे जुलाई में मिलने वाले वेतन में देख सकेंगे।

❓ प्रश्न 3: CPS कर्मचारियों और रिटायर्ड लोगों को एरियर कैसे मिलेगा?

CPS कर्मचारी: 10% राशि PRAN खाते में जाएगी, बाकी 90% किस्तों में दी जाएगी। सेवानिवृत्त कर्मचारी: उन्हें 28 किस्तों में DA एरियर का भुगतान मिलेगा।