DA arrears will be deposited in GPF account || Image- IBC24 News File
DA arrears will be deposited in GPF account: हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेसनीत रेवंत रेड्डी की सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने महंगाई भत्ता (डीए) 3.64 प्रतिशत बढ़ाने के निर्णय को हरी झंडी दी है। इस निर्णय के बाद से शासकीय कर्मियों में उत्साह देखा जा रहा है। फाइनेंशियल डिपार्टमेंट के प्राइम सेक्रेटरी संदीप कुमार सुल्तानिया ने इस बारें में मीडिया से जानकारी साझा की हैं। उन्होंने बताया कि, महंगाई भत्ते का यह ऐलान 1 जनवरी 2023 से प्रभावी मानी जाएगी।
DA arrears will be deposited in GPF account: सरकार के इस ऐलान के बाद मौजूदा महंगाई भत्ते का दर 26.39% से बढ़कर 30.03% हो जाएगा। कर्मचारी इसे जुलाई में भुगतान किए जाने वाले अपने जून के वेतन में देखेंगे। 1 जनवरी 2023 से 31 मई 2025 तक का डीए का बकाया यानी एरियर्स कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) खातों में अंतरित कर दिया जाएगा।
रेवंत रेड्डी की अगुवाई वाले तेलंगाना की सरकार ने जानकारी दी है कि,रिटायर हो चुके पूर्व कर्मचारियों को 28 किस्तों में उनका डीए बकाया मिलेगा। अंशदायी पेंशन योजना (CPS) के तहत आने वालों के लिए, डीए बकाया का 10% उनके PRAN खातों में जोड़ा जाएगा, जबकि शेष 90% का भुगतान जून के वेतन के साथ किस्तों में किया जाएगा।
DA arrears will be deposited in GPF account: सरकार के वित्त विभाग ने यह भी बताया है कि, सेवानिवृत्त लोगों को 28 किस्तों में उनका डीए बकाया मिलेगा। अंशदायी पेंशन योजना (CPS) के तहत आने वालों के लिए, डीए बकाया का 10% उनके PRAN खातों में जोड़ा जाएगा, जबकि शेष 90% का भुगतान जून के वेतन के साथ किस्तों में किया जाएगा।
ఉద్యోగులకు కాంగ్రెస్ ప్రభుత్వం శుభవార్త..
డీఏ 3.64% పెంపు.. pic.twitter.com/8SqD4Wcadr— Telangana Congress (@INCTelangana) June 14, 2025