Special Scheme in School for Voting: माता-पिता के वोट से बच्चों को मिलेंगे 10 नंबर एक्सट्रा, इस स्कूल ने निकाली खास स्कीम
Special Scheme in School for Voting: माता-पिता के वोट से बच्चों को मिलेंगे 10 नंबर एक्सट्रा, इस स्कूल ने निकाली खास स्कीम
Special Scheme in School for Voting
Special Scheme in School for Voting: लखनऊ। लोकसभा चुनाव के 4 चरण पूरे हो गए हैं। 5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होने हैं। वोटिंग पसेंटेज बढ़ाने के लिए लगातार लोगों से अपील की जा रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए गजब का जुगाड़ निकाला है। ये ऑफर सेंट जोसेफ स्कूल का है, जहां माता-पिता के मतदान करने पर बच्चों को अतिरिक्त 10 नंबर और स्कूल के कर्मचारियों को वोट करने पर एक दिन की अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी।
Read more: Chips Khane se Maut: चैलेंज ने छिनी जिंदगी…! तीखी चिप्स खाने से नाबालिग की मौत, डॉक्टर ने बताया ऐसा कैसे हुआ
बता दें कि लखनऊ की लोकसभा सीट पर 20 मई को 5वें चरण के तहत वोटिंग होनी है। 5वें चरण में कुल 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। ऐसे में इस पहल के जरिए लोगों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वह अधिक संख्या में मतदान करें।
Read more: Darul Uloom Bans Women’s Entry: दारुल उलूम ने जारी किया फरमान, मदरसा परिसर में महिलाओं और लड़कियों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
जानकारी के लिए बता दें कि ये 10 नंबर लिखित परीक्षा में नहीं, बल्कि प्रोजेक्ट वर्क या इंटरनल असेसमेंट में जोड़े जाएंगे। इन नंबरों को फाइनल रिजल्ट में जोड़ा जाएगा। इस प्रलोभन के बाद बच्चे भी अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए जरूर कहेंगे।

Facebook



