Scholarship : दशहरा से पहले प्रदेश के चार लाख स्टूडेंट्स को मिला तोहफा, खाते में ₹89.96 करोड़ रुपये ट्रांसफर

Scholarship to students: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से अपील की है कि वह इस छात्रवृत्ति का उपयोग अपनी पढ़ाई लिखाई के लिए करें। सीएम ने कहा कि हम लोगों ने 2025-26 में वंचित वर्गों को ₹2,825 करोड़ की छात्रवृत्ति अब तक वितरित की है।

Scholarship : दशहरा से पहले प्रदेश के चार लाख स्टूडेंट्स को मिला तोहफा, खाते में ₹89.96 करोड़ रुपये ट्रांसफर

DA Hike News, file image

Modified Date: September 26, 2025 / 03:49 pm IST
Published Date: September 26, 2025 3:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 3 लाख 96 हजार से अधिक विद्यार्थियों को ₹89. 96 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण
  • स्कॉलरशिप में भेद भाव होता था पहले - सीएम योगी
  • समाज को बांटने का काम कर रही कुछ ताकतें - सीएम योगी

लखनऊ: Scholarship to students, यूपी की योगी सरकार ने 26 सितंबर, शुक्रवार को 3.96 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों से अपील की है कि वह इस छात्रवृत्ति का उपयोग अपनी पढ़ाई लिखाई के लिए करें। सीएम ने कहा कि हम लोगों ने 2025-26 में वंचित वर्गों को ₹2,825 करोड़ की छात्रवृत्ति अब तक वितरित की है।

राजधानी लखनऊ में आयोजित वितरण कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था को भी ₹11 करोड़ से बढ़ाकर ₹35 करोड़ किया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ”सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में शिक्षा की एक बड़ी भूमिका है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में वंचितों को स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था के साथ जोड़कर उत्तम और बेहतरीन शिक्षा के माध्यम से उनके विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

read more: Chhindwara Latest News: गाँव में मचा हाहाकार.. महज 22 दिनों में ही हो गई 6 मासूमों की मौत.. क्या इस वजह से थम रही साँसे

 ⁠

3 लाख 96 हजार से अधिक विद्यार्थियों को ₹89. 96 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आज लखनऊ में छात्रवृत्ति वितरण समारोह के अंतर्गत 3 लाख 96 हजार से अधिक विद्यार्थियों को ₹89. 96 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण किया। सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलमय शुभकामनाएं!”

सीएम ने छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में एक संबोधन के दौरान कहा कि हमें बंटना नहीं है, हम एकजुट रहकर बेहतर शिक्षा के लिए हर छात्र को स्कूल तक पहुँचाना है। याद रखना इन विभाजनकारी ताकतों ने देश को गुलाम बनाया था। अब नए भारत के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो काम चल रहा है। उस आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए जो अभियान चल रहा है उसके लिए ये फिर से बाधक बन रही हैं।

समाज को बांटने का काम कर रही कुछ ताकतें – सीएम योगी

सीएम ने कहा कि कुछ ताकतें समाज को बांटने का काम कर रही हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए, हमको बंटना नही है। हमे एकजुट होकर बेहतर शिक्षा के लिए हर छात्र को स्कूल पहुंचाना है। हर वंचित को स्कूली शिक्षा के साथ जोड़ना है। आज सरकार हर कार्य कर रही है, समाज कल्याण विभाग द्वारा अनेक कार्य हो रहे हैं।

CM Yogi Adityanath gave a gift

CM Yogi Adityanath gave a gift

read more:  Indore News: सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी, एडीएम ने 51 करोड़ का जुर्माना घटाकर मात्र 4032 रुपए किया, प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

स्कॉलरशिप में भेद भाव होता था पहले – सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि पहले स्कॉलरशिप में भेद भाव होता था। मार्च अप्रैल तक आती थी, अब यह सितंबर महीने में ही मिलने जा रही है। आज सीधे छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति जाती है, पहले हजारों बच्चे इससे वंचित रह जाते थे। उन्होंने कहा कि यह वर्ष शताब्दी संकल्प वर्ष चल रहा है। शताब्दी वर्ष में हम 2047 के संकल्प अभियान को लेकर चल रहे हैं। विकसित भारत का विकसित उत्तरप्रदेश की नींव अभी से रखनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार छात्रवृत्ति योजना में वृद्धि कर रही है। तकनीकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से वेरिफिकेशन, डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण हो रहा है। सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। अल्पसंख्यक छात्रों को भी उच्च सुविधा दी जा रही है।

सीएम ने कहा कि बाबा साहेब कहते थे कि जब तक हम अच्छी शिक्षा नही लेंगे। कोई सरकार कल्याण नही कर सकती। सरकार पर आश्रित नहीं रहकर सरकार की बेहतर सुविधाओं को उपयोग करते हुए आगे बढ़ना होगा। वो सभी महापुरुष जिन्होने अपनी प्रतिभा से समाज को दिशा दी वो किसी के मोहताज थे। उन्होंने अपने प्रतिभा से समाज का मार्गदर्शन किया है।

read more:  Shrinagar News: जामिया मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोके जाने पर भड़के मीरवाइज, ‘यह हमारे मजहबी मामलों में दखल है’…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com