Indore News: सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी, एडीएम ने 51 करोड़ का जुर्माना घटाकर मात्र 4032 रुपए किया, प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Indore News: सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी, एडीएम ने 51 करोड़ का जुर्माना घटाकर मात्र 4032 रुपए किया, प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Indore News: सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी, एडीएम ने 51 करोड़ का जुर्माना घटाकर मात्र 4032 रुपए किया, प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Indore News/Image Source: IBC24


Reported By: Kapil Sharma,
Modified Date: September 26, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: September 26, 2025 3:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1. "इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे मामला,
  • 51 करोड़ का जुर्माना घटाकर मात्र 4032 रुपये,
  • प्रशासन पर पक्षपात और भ्रष्टाचार का आरोप,

इंदौर: Indore News:  बैतूल नेशनल हाईवे पर टेमागांव से हरदा तक सड़क बना रही पार्थ इंडिया कंपनी पर दो साल पहले लगाए गए 51 करोड़ 67 लाख 64 हजार 502 रुपये के जुर्माने को घटाकर मात्र 4,032 रुपये करने का मामला फिर चर्चा में है।

आपको बता दें करीब दो साल पहले तत्कालीन एडीएम प्रवीण फूलपगारे ने अंधेरीखेड़ा के 18 खसरा नंबरों में बिना अनुमति 3.11 लाख घन मीटर मुरम-मिट्टी खनन पर कंपनी पर यह भारी जुर्माना लगाया था। इसमें अवैध उत्खनन और पर्यावरण क्षति दोनों शामिल थे। बाद में नए एडीएम डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा की सुनवाई में कंपनी की ओर से 2,688 घन मीटर खनन की स्वीकारोक्ति मानी गई और सिर्फ 4,032 रुपये का दंड निर्धारित किया गया।

Indore News:  आदेश में जांच टीम की कार्यप्रणाली, पंचनामा में ग्रामीणों व कंपनी के हस्ताक्षर न होना और फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी न करने जैसी गंभीर खामियां गिनाई गईं। इस फैसले से कंपनी को करोड़ों का फायदा हुआ वहीं प्रशासन पर पक्षपात और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।