Doctor Dual Practice Ban: सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर सख्त सरकार, अब करना होगा ये काम… नए नियम लागू
सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस को लेकर सख्त सरकार...Doctor Dual Practice Ban: Government is strict about private practice
Doctor Dual Practice Ban | Image Source | IBC24
लखनऊ: Doctor Dual Practice Ban: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश में डॉक्टर एक ही समय पर एक से अधिक निजी अस्पतालों में सेवाएं नहीं दे सकेंगे। इस नई व्यवस्था के तहत डॉक्टरों की नियुक्ति और उपस्थिति की पूरी जानकारी एक डिजिटल पोर्टल पर दर्ज की जाएगी जिससे दोहरी प्रैक्टिस और फर्जी नियुक्तियों पर रोक लगाई जा सके।
Doctor Dual Practice Ban: प्रदेश सरकार ने निजी चिकित्सा संस्थानों में काम करने वाले डॉक्टरों के लिए सख्त नियम लागू कर दिए हैं। अब हर डॉक्टर को अपने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। यह पोर्टल स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित किया गया है जिसमें सभी निजी अस्पतालों को अपने स्थायी स्टाफ की ऑनलाइन एंट्री करनी होगी।
Doctor Dual Practice Ban: नए नियमों के तहत यदि कोई डॉक्टर एक ही समय में दो अलग-अलग अस्पतालों में पंजीकृत पाया गया या किसी अस्पताल ने फर्जी नाम से डॉक्टर दिखाया तो उस पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने साफ कर दिया है कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निजी अस्पतालों को अपने स्थायी स्टाफ की पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। अस्थायी या विजिटिंग डॉक्टरों की उपस्थिति और शिफ्ट का विवरण भी दर्ज करना अनिवार्य होगा। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि अस्पताल में वास्तव में वही डॉक्टर काम कर रहा है जिसका नाम रजिस्टर में दर्ज है।

Facebook



