Loadshedding Schedule Notification: रोजाना ढाई घंटे होगी बिजली कटौती, गर्मी की शुरुआत में ही विद्युत विभाग ने बढ़ाया लोगों का पारा, निर्देश जारी
Loadshedding Schedule Notification : रोजाना ढाई घंटे होगी बिजली कटौती, गर्मी की शुरुआत में ही विद्युत विभाग ने बढ़ाया लोगों का पारा
अंबेडकरनगर: Loadshedding Schedule Notification: देश में इन दिनों अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। हालात को देखते हुए लोगों ने कूलर निकाल लिए हैं। लेकिन आपको बता दें कि कूलर और एसी से भी आपको गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। तो चलिए जानते हैं क्यों एसी और कूलर होने के बाद भी आपको गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली?
Loadshedding Schedule Notification: दरअसल UP SLDC ने लोगों की गर्मी बढ़ाने वाला एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसे पढ़कर हालत खस्ता हो गई है। UP SLDC ने रोजाना ढ़ाई घंटे पॉवर कटौती की जानकारी दी है। बिजली कटौती दो पालियों में किया जाएगा। तहसील मुख्यालय में सुबह 6.10 बजे से 7.10 बजे तक और शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक, यानि कुल ढाई घंटे जनता को गर्मी में रहना होगा।
वहीं, नगर पंचायत क्षेत्र में सुबह 6 से 7.30 बजे तक और शाम को 6.15 बजे से 7.15 बजे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में जनता को ऐसी और कूलर होने के बाद भी गर्मी से बचने के लिए देसी जुगाड़ का सहारा लेना पड़ेगा।
अधीक्षण अभियन्ता प्रणाली नियन्त्रण द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर,बाराबंकी,बहराइच, बदायूं, गोण्डा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर उन्नाव, अमेठी, बलरामपुर, बरेली, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, श्रावस्ती तथा सुल्तानपुर जनपद में प्रतिदिन ढाई घंटे बिजली कटौती की जाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



