Government School Fees: सरकारी स्कूलों में पढ़ाई हुई महंगी! फीस में 200% तक हुआ इजाफा, राज्यपाल की मंजूरी के बाद नया आदेश लागू
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई हुई महंगी...Government School Fees: Studying in government schools has become expensive! Fees increased by 200%
Government School Fees | Image Source | IBC24
लखनऊ: Government School Fees: उत्तर प्रदेश में सरकारी और अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक की फीस में 180% से 200% तक की भारी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
Government School Fees: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कई वर्षों से स्थिर चल रही फीस संरचना में अब बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। विभाग द्वारा इस संबंध में आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है।
नई और पुरानी फीस का आंकड़ों में अंतर
Government School Fees: कक्षा पुरानी फीस (सालाना) नई फीस (सालाना) मासिक वृद्धि कुल प्रतिशत वृद्धि
- 9वीं – 10वीं ₹394 ₹1130 ₹61 लगभग 187%
- 11वीं – 12वीं ₹462 ₹1290 ₹69 लगभग 179%
- 9वीं-10वीं के छात्रों को अब 33 रुपये की जगह 94 रुपये प्रति माह फीस देनी होगी
- 11वीं-12वीं के छात्रों की मासिक फीस 38.50 से बढ़कर 107.50 रुपये हो गई है
अन्य शुल्कों में भी हुआ इजाफा
Government School Fees: केवल ट्यूशन फीस ही नहीं, बल्कि अन्य मदों जैसे विकास शुल्क, प्रयोगशाला शुल्क, पुस्तकालय शुल्क आदि में भी बढ़ोत्तरी की गई है। इससे कुल मिलाकर अभिभावकों को प्रत्येक छात्र पर हर साल सैकड़ों रुपये अधिक खर्च करने होंगे।

Facebook



