Wildlife attacks State Disaster: लोमड़ी और सियार का हमला भी माना जाएगा ‘राज्य आपदा’.. 11 वन्यजीवों के हमले सूची में शामिल, अब मिलेगा इतने लाख का मुआवजा

बता दें कि, मधुमक्खी के हमले से होने वाली मौत को भी राज्य आपदा में शामिल करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 11:11 AM IST
,
Published Date: June 19, 2025 11:11 am IST
Wildlife attacks State Disaster: लोमड़ी और सियार का हमला भी माना जाएगा ‘राज्य आपदा’.. 11 वन्यजीवों के हमले सूची में शामिल, अब मिलेगा इतने लाख का मुआवजा
HIGHLIGHTS
  • लोमड़ी-सियार हमले को राज्य आपदा घोषित किया गया।
  • वन्यजीव हमलों पर 4 लाख मुआवजा मिलेगा।
  • मधुमक्खी हमला आपदा सूची में शामिल करने का प्रस्ताव।

Govt Increased wildlife attack compensation: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोमड़ी और सियार के हमले से होने वाली मौतों को राज्य आपदा घोषित कर दिया है। इसके तहत अब सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

Read More: Vishwas Kumar Ramesh News: भाई के आखिरी यात्रा में शामिल हुआ विश्वास कुमार.. अहमदाबाद विमान हादसे में बाल-बाल बची थी जान, दिया कंधा

Govt Increased wildlife attack compensation: सरकार ने अपने निर्णय में बताया है कि, इसके अलावा, 11 वन्यजीवों के हमले से होने वाली मौतों पर मुआवजा दिया जाएगा, जिनमें बाघ, शेर, तेंदुआ, भेड़िया, लकड़बग्घा, मगरमच्छ, हाथी, गैंडा और जंगली सुअर के हमले शामिल है। इनमें लोमड़ी और सियार को श्रेणी-2 में रखा गया जबकि अन्य जानवरों को श्रेणी-1 में। बता दें कि, मधुमक्खी के हमले से होने वाली मौत को भी राज्य आपदा में शामिल करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।