Wildlife attacks are included in State Disaster || image- Wildlife news File
Govt Increased wildlife attack compensation: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोमड़ी और सियार के हमले से होने वाली मौतों को राज्य आपदा घोषित कर दिया है। इसके तहत अब सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
Govt Increased wildlife attack compensation: सरकार ने अपने निर्णय में बताया है कि, इसके अलावा, 11 वन्यजीवों के हमले से होने वाली मौतों पर मुआवजा दिया जाएगा, जिनमें बाघ, शेर, तेंदुआ, भेड़िया, लकड़बग्घा, मगरमच्छ, हाथी, गैंडा और जंगली सुअर के हमले शामिल है। इनमें लोमड़ी और सियार को श्रेणी-2 में रखा गया जबकि अन्य जानवरों को श्रेणी-1 में। बता दें कि, मधुमक्खी के हमले से होने वाली मौत को भी राज्य आपदा में शामिल करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।