IPS Transfer News: 20 IPS अफसरों का बड़ा तबादला, राजधानी में इस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPS Transfer News: 20 IPS अफसरों का बड़ा तबादला, राजधानी में इस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी लिस्

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 03:06 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 03:08 PM IST

IPS Transfer News/Image Sourec: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लखनऊ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 20 IPS अधिकारियों के तबादले
  • अमित वर्मा की हटाई गई जिम्मेदारी

लखनऊ: IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को राज्य पुलिस में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव में 20 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। प्रमुख बदलावों में प्रयागराज जोन के एडीजी और लखनऊ कमिशनरेट के जेसीपी अमित वर्मा को हटाया गया है।

20 IPS अधिकारियों के तबादले (IPS Officers transfer Full List)

IPS Transfer News: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे किरण एस को अब लखनऊ रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पीटीएस जालौन में लंबे समय तक सेवा देने वाले ज्योति नारायण को प्रयागराज का एडीजी जोन बनाया गया है। विजय ढुल को प्रयागराज में एडिशनल सीपी बनाया गया है।

 

यह भी पढ़ें

 

"उत्तर प्रदेश पुलिस" में हाल ही में कितने IPS अधिकारियों के तबादले किए गए?

A: "उत्तर प्रदेश पुलिस" में बुधवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया और 20 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए।

"उत्तर प्रदेश पुलिस" में प्रमुख बदलाव कौन-कौन हुए?

A: "उत्तर प्रदेश पुलिस" में प्रमुख बदलावों में प्रयागराज जोन के एडीजी और लखनऊ कमिश्नरेट के जेसीपी अमित वर्मा को हटाया गया, जबकि किरण एस को लखनऊ रेंज की जिम्मेदारी और ज्योति नारायण को प्रयागराज एडीजी बनाया गया।

"उत्तर प्रदेश पुलिस" में इस बदलाव का उद्देश्य क्या है?

A: "उत्तर प्रदेश पुलिस" में प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य पुलिस संगठन में बेहतर समन्वय और जिम्मेदारियों का संतुलन स्थापित करना बताया गया है।