IPS Transfer News/Image Sourec: IBC24
लखनऊ: IPS Transfer News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को राज्य पुलिस में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव में 20 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। प्रमुख बदलावों में प्रयागराज जोन के एडीजी और लखनऊ कमिशनरेट के जेसीपी अमित वर्मा को हटाया गया है।
IPS Transfer News: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे किरण एस को अब लखनऊ रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पीटीएस जालौन में लंबे समय तक सेवा देने वाले ज्योति नारायण को प्रयागराज का एडीजी जोन बनाया गया है। विजय ढुल को प्रयागराज में एडिशनल सीपी बनाया गया है।