Jyoti and Pawan Singh dispute: ‘मुझे गर्भपात की दवा देते थे पवन सिंह’, भोजपुरी स्टार पर ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

Jyoti Singh and Pawan Singh dispute : अभिनेता पवन सिंह के प्रेस कांफ्रेंस के बाद पत्नी ज्योति सिंह ने पलटवार किया है। ज्योति सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति सिंह का कहना था कि मैं लखनऊ सिर्फ अपने चार सवालों का जवाब जानने के लिए आई थी।

Jyoti and Pawan Singh dispute: ‘मुझे गर्भपात की दवा देते थे पवन सिंह’, भोजपुरी स्टार पर ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
Modified Date: October 8, 2025 / 07:56 pm IST
Published Date: October 8, 2025 7:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए
  • ज्योति सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई
  • पवन सिंह ने कहा 'चुनाव से पहले अपनापन क्यों'

लखनऊ: Jyoti Singh and Pawan Singh dispute, भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बुधवार (8 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पवन सिंह मुझे गर्भपात की दवा देते थे। उन्होंने कहा कि पवन बच्चे की बात कर रहे हैं लेकिन हर बार मुझे दवा खिलाई गई, मैंने परेशान होकर स्लीपिंग पिल खा ली।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योति सिंह ने कहा, “पवन ने जो आज कहा उनके हर सवाल का जवाब देना चाहती हूंं मैं 5 तारीख को उनके आवास गई थी, पवन ने कहा वहां पुलिस थी, लेकिन ये गलत है, हमें गार्ड ने मना किया था। थोड़ी देर बाद प्रशासन आया और कहा कि थाने चलिए।” ज्योति सिंह ने ये भी आरोप लगाया कि पवन सिंह और उनके भाई दोनों अलग-अलग बातें कर रहे हैं।

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए

अभिनेता पवन सिंह के प्रेस कांफ्रेंस के बाद पत्नी ज्योति सिंह ने पलटवार किया है। ज्योति सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति सिंह का कहना था कि मैं लखनऊ सिर्फ अपने चार सवालों का जवाब जानने के लिए आई थी। क्या एक महिला अपने पति के घर नहीं आ सकती है?

 ⁠

ज्योति सिंह ने कहा कि हमारे साथ लखनऊ में पवन सिंह और उनके भाई का व्यवहार ठीक नहीं रहा। वहीं इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह पर भी आरोप लगाए। उनका कहना है कि इंस्पेक्टर ने पवन सिंह के जाने के बाद ही कहा कि फ्लैट से चली जाइए, नहीं तो आपके ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी।

ज्योति सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई

वहीं ज्योति सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उन्होंने महिलाओं के सम्मान के लिए ऑपरेशन से दूर चलाया था, लेकिन भारत की बेटी बिहार की बहू और यूपी की बेटी क्या इसी तरह से धक्के खाती रहेगी? ज्योति सिंह का कहना है हमें इंसाफ चाहिए और हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी सरकार हमें इंसाफ दिलाएगी।

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए कि शादी के 1 साल बाद से पवन सिंह उन्हें मानसिक प्रताड़ना देते थे और उनके परिवार उस पर उनका साथ देता था। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरा परिवार आत्महत्या के लिए दाबाव बनता था, इसी कारण उन्होंने मुंबई में रात में घर पर नशे की गोलियां खाली थी, जिससे उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ज्योति सिंह का कहना है कि अगर हमारा कोर्ट में मामला चल रहा था तो पवन सिंह लोकसभा के चुनाव में प्रचार के लिए क्यों बुलाया था? ज्योति सिंह का कहना है कि हमें पवन सिंह से अपने चार सवालों का जवाब चाहिए।

पवन सिंह ने क्या कहा?

इससे पहले पवन सिंह ने बुधवार (8 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “बिहार चुनाव से पहले ज्योति जी का ये अपनापन क्यों नहीं दिखा? जब ज्योति के लखनऊ आने का मुझे पता चला तो मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। मैंने कहा कि उन लोगों से बोलो किसी और दिन आ जाएं, मुझे एक मीटिंग में जाना था, लेकिन वे फिर भी आईं। मैं मीटिंग में था, मुझे पता चला कि ऐसा हो गया।”

‘चुनाव से पहले अपनापन क्यों’

उन्होंने आगे कहा, “ज्योति, आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं, ये चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखाया? क्योंकि मैं अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मिला” उन्होंने ये भी कहा कि ज्योति के पिता ने बोला कि आप मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए। मैंने कहा कि ये हमारे बस की बात नहीं। आप विधायक बनने के लिए इस हद तक जा सकती हैं, सोचा नहीं था।

read more: iPhone Call Screening: कॉल आने से पहले जानें Caller का मकसद! iPhone में आया ये कमाल का फीचर

read more:  सात्विक ग्रीन एनर्जी को सौर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 708 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com