MP Ramjilal Suman Controversy: ‘सांसद का सिर काटने वाले को 51 लाख रुपये का ईनाम’.. जानें किसने दी है सोशल मीडिया पर ये खुली धमकी..
गौरतलब हैं कि पिछले महीने संसद में सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने एक विवादित वक्तव्य दिया था, उनके इस बयानबाजी के बाद जमकर हंगामा भी हुआ था।
MP Ramjilal Suman received death threat | Image- IBC24 News File
- सपा सांसद रामजीलाल सुमन को सिर कलम करने की धमकी।
- ठाकुर गौरव सिंह राणा ने 51 लाख इनाम की घोषणा।
- राणा सांगा पर बयान से हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश।
MP Ramjilal Suman received death threat: लखनऊ: राणा सांगा पर सांसद रामजीलाल सुमन के दिए विवादित बयान के बाद उपजा हिन्दू संगठनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी के राज्यसभा सांसद को लगातार धमकियां मिल रही है। पूर्व में राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहन चौहान ने न केवल सांसद को गोली मारने की धमकी दी थी, बल्कि उनकी हत्या करने वाले को बड़ी इनामी राशि देने की भी घोषणा कर दी। मोहन चौहान कहते नजर आ रहे हैं कि “तू जहां मिलेगा, वहीं गोली मारूंगा।”
Whoever Kills @samajwadiparty MP Ramji Lal Suman will be Given Rs 25 Lakhs.
If that Samajwadi Party MP comes across, We will Shoot him to Death : Hindutva Leader of Karni Sena, Mohan Chouhan#HinduKhatreMeinHain #ModiHainTohMumkinHain pic.twitter.com/b27RAdYtJi
— Syed Rafi – నేను తెలుగు ‘వాడి’ని. (@syedrafi) March 30, 2025
वही एक बार फिर से सपा सांसद को सिर कलम करने की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया पर जारी किये गए वीडियो में अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपए इनाम देने की बात कही है। आप भी सुनें
अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव सिंह राणा ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपए इनाम देने की बात कही है। pic.twitter.com/0rHwd4fBFB
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 1, 2025
क्या था सांसद का विवादित बयान
MP Ramjilal Suman received death threat: गौरतलब हैं कि पिछले महीने संसद में सपा के सांसद रामजी लाल सुमन ने एक विवादित वक्तव्य दिया था, उनके इस बयानबाजी के बाद जमकर हंगामा भी हुआ था। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “मुसलमानों में बाबर का डीएनए होने की बात करना इनका तकिया कलाम बन गया है, लेकिन यह नहीं बताते कि हिंदुओं में किसका डीएनए है।” उन्होंने सवाल उठाया कि बाबर को भारत लाने वाला कौन था? खुद ही जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने ही बाबर को बुलाया था। इसके साथ ही उन्होंने राणा सांगा को गद्दार बताया था जिससे हिंदूवादी संगठनों में भारी नाराजगी फैल गई।

Facebook



