UP Latest Encounter News: एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर.. NEET स्टूडेंट की हत्या के मामले में वांटेड था जुबैर उर्फ़ कालिया..

उत्तर प्रदेश: पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 07:26 AM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 07:42 AM IST

Uttar Pradesh Latest Encounter News || Image- Megh Updates File

HIGHLIGHTS
  • रामपुर में मुठभेड़, इनामी जुबैर गिरफ्तार
  • जुबैर गोहत्या व हत्या मामले में वांछित
  • दो पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ में घायल

Uttar Pradesh Latest Encounter News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी अपराधी को ढेर कर दिया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि जुबैर उर्फ ​​कालिया गोरखपुर जिले में हत्या और कथित गोहत्या के मामले में वांछित था। बयान में कहा गया कि शुक्रवार को पुलिस ने उसे रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में चाकू चौक से मंडी जाते समय रोका। मुठभेड़ में जुबैर घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए रामपुर जिला अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बयान में कहा गया है कि इस घटना में सब-इंस्पेक्टर राहुल जादौन और कांस्टेबल संदीप कुमार भी घायल हो गए।

READ MORE: आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई बड़े प्रोजेक्ट्स की करेंगे शुरुआत, अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी 

READ ALSO: एशिया कप में भारत की एक और शानदार जीत.. टाई हुआ मुकाबला तो सुपर ओवर में दी श्रीलंका को पटखनी, देखें स्कोरकार्ड..

Q1: रामपुर मुठभेड़ में कौन गिरफ्तार हुआ?

A1: एक लाख का इनामी अपराधी जुबैर उर्फ कालिया गिरफ्तार हुआ।

Q2: जुबैर पर कौन-कौन से मामले दर्ज हैं?

A2: जुबैर हत्या और गोहत्या के मामलों में गोरखपुर में वांछित था।

Q3: क्या मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल हुआ?

A3: जी हां, सब-इंस्पेक्टर राहुल जादौन और कांस्टेबल संदीप कुमार घायल हुए।