Publish Date - May 12, 2025 / 07:45 AM IST,
Updated On - May 12, 2025 / 08:10 AM IST
UP IPS Transfer List/ Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
उत्तर प्रदेश में 11 IPS अधिकारियों के तबादले
सबसे बड़ा फेरबदल प्रयागराज में हुआ
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को हटाकर जोगेंदर कुमार को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया
UP IPS Transfer List: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सबसे बड़ा फेरबदल प्रयागराज में हुआ है, जहां पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को हटाकर जोगेंदर कुमार को नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है, तो वहीं तरुण गाबा को अब लखनऊ रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में कई अन्य जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। प्रशासनिक स्तर पर इन बदलावों को कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। देखें पूरी सूची..
प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर का तबादला क्यों किया गया?
प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को हटाकर जोगेंदर कुमार को नया कमिश्नर बनाया गया है। यह तबादला कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के मकसद से किया गया माना जा रहा है।
तरुण गाबा को अब कौन सी नई जिम्मेदारी मिली है?
तरुण गाबा को लखनऊ रेंज का पुलिस महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया गया है, जो एक महत्वपूर्ण पद है और राजधानी क्षेत्र की कानून-व्यवस्था की निगरानी करता है।
क्या यह तबादले नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं या किसी विशेष कारण से हुए हैं?
आईपीएस अधिकारियों के तबादले आम तौर पर प्रशासनिक पुनर्संयोजन, कानून-व्यवस्था की समीक्षा और क्षमता के आधार पर नियुक्ति के रूप में किए जाते हैं। प्रयागराज और अन्य जिलों की संवेदनशीलता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।