UP Paper Leak News: “पुलिस परीक्षा की फीस भाजपा का चुनावी फंड”.. पेपर लीक मामले पर अखिलेश ने किया योगी सरकार पर प्रहार..

  •  
  • Publish Date - February 24, 2024 / 04:56 PM IST,
    Updated On - February 24, 2024 / 04:56 PM IST

up police ka exam kab hoga

लखनऊ: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में आयोजित पुलिस परीक्षा के पर्चे लिक हो गए थे। इस मुद्दे पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया था। पेपर रद्द करने की मांग को लेकर युवा भी अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रहे थे। वही आज प्रदेश के सीएम ने ट्वीट कर परीक्षा रद्द किये जाने और 6 महीने के भीतर फिर से इम्तिहान कराये जाने का बड़ा ऐलान किया हैं।

सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने फिर एक बार सरकार को घेरना शुर कर दिया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि पुलिस परीक्षा के नाम पर वसूली गई रकम भाजपा का चुनावी फंड था। उन्होंने लिखा “यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।

Importance of Maha Shivratri: महाशिवरात्रि से जुड़ी इन बातों को नहीं जानते लोग, यहां पाएं हर सवाल का जवाब..

भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए नौकरियाँ निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना… ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महँगा पड़ेगा। इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में। युवा अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे।

युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म ज़मा रहे लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑन लाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले।”

Assam Muslim Law News: विवाह कानून में बदलाव से भड़का इस मुस्लिम नेता का गुस्सा.. कहा, ‘हिमंता के पास UCC लाने का लाने की हिम्मत नहीं’

‘सरकार को झुकना होगा’

इसी तरह का हमला कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी बोला हैं। उन्होंने लिखा हैं कि सरकार को हर हाल में युवाओं के आगे झुकना होगा। उन्होंने पेपर निरस्त किये जाने को छात्र शक्ति और युवाओं की जीत करार दिया हैं। राहुल गांधी ने लिखा, छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत! उत्तरप्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई। संदेश साफ है – सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है। जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें