UP Politics: ‘हवाओं में सरकार बदलने का ऐलान है’, आज़म खान की रिहाई पर सपा कार्यालय पर लगे पोस्टर, लिखा- गौर से सुनो…

UP Politics: 'हवाओं में सरकार बदलने का ऐलान है', आज़म खान की रिहाई पर सपा कार्यालय पर लगे पोस्टर, लिखा- गौर से सुनो...

UP Politics: ‘हवाओं में सरकार बदलने का ऐलान है’, आज़म खान की रिहाई पर सपा कार्यालय पर लगे पोस्टर, लिखा- गौर से सुनो…

UP Politics/Image Source: IBC24

Modified Date: September 25, 2025 / 11:26 am IST
Published Date: September 25, 2025 11:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज़म ख़ान की रिहाई के बाद सियासी हलचल,
  • सपा कार्यालय पर लगे पोस्टर,
  • बोले- सरकार बदलने का ऐलान है,

लखनऊ: UP Politics: सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान की सीतापुर जेल से रिहाई के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल तेज़ हो गई है। लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है कि आज़म लौटे ये एक नई सुबह की पहचान है गौर से सुनो हवाओं में सरकार बदलने का ऐलान है।

आजम ख़ान को 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहा किया गया। उनके खिलाफ कुल 104 आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें से 93 अकेले रामपुर जिले में हैं। अब तक 12 मामलों में अदालत फैसला सुना चुकी है कुछ में उन्हें सजा हुई जबकि कुछ में बरी कर दिया गया। फिलहाल उन्हें सभी मामलों में ज़मानत मिल चुकी है।

UP Politics: बता दें कि वर्ष 2022 में भड़काऊ भाषण देने के एक मामले में अदालत ने आज़म ख़ान को दो साल की सजा सुनाई थी। इसी सजा के चलते उनकी विधानसभा सदस्यता भी चली गई थी। आजम खान की रिहाई को सपा कार्यकर्ता नए युग की शुरुआत के तौर पर देख रहे हैं।

 ⁠

 

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।