Vande Bharat: यूपी को मिली दो नई वंदे भारत ट्रेनें! पीएम मोदी 7 नवंबर को दिखाएंगे हरी झंडी… WiFi, GPS, CCTV जैसी सुविधाओं से लैस होगी ये ट्रेनें

उत्तर प्रदेश को 7 नवंबर से दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलेंगी लखनऊ-सहारनपुर और वाराणसी-खजुराहो रूट पर। हाई-स्पीड, वाईफाई, GPS और आधुनिक सुविधाओं के साथ ये ट्रेनें यात्रियों के लिए तेज़, सुरक्षित और आरामदायक सफर सुनिश्चित करेंगी।

Vande Bharat: यूपी को मिली दो नई वंदे भारत ट्रेनें! पीएम मोदी 7 नवंबर को दिखाएंगे हरी झंडी… WiFi, GPS, CCTV जैसी सुविधाओं से लैस होगी ये ट्रेनें

Vande Bharat / Image Source: ANI News

Modified Date: November 2, 2025 / 12:01 pm IST
Published Date: November 2, 2025 12:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से दो नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी।
  • पहली वनडे भारत ट्रेन लखनऊ-सहारनपुर, दूसरी वाराणसी-खजुराहो के बीच चलेगी।
  • सप्ताह में छह दिन चलने वाली ये ट्रेनें व्यापार, पर्यटन और तीर्थयात्रा के लिए बहुत अच्छी हैं।

Vande Bharat: लखनऊ: उत्तर प्रदेश को एक और बड़ा तोहफ़ा मिलने जा रहा है। राज्य को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने वाली हैं, जिनका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को करेंगे। इनमें एक ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर और दूसरी वाराणसी से खजुराहो के बीच वाराणसी दौड़ेगी। इन ट्रेनों से धार्मिक और व्यावसायिक दोनों तरह की यात्राएं और भी आसान हो जाएंगी। उत्तर प्रदेश में अब यात्रियों के लिए तेज़, आरामदायक और आधुनिक यात्रा अनुभव का विस्तार होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने प्रदेश को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है।

पहली ट्रेन लखनऊ-सहारनपुर वाया सीतापुर रूट पर चलेगी, जबकि दूसरी वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में शुरू की जाएगी। इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से 7 नवंबर 2025 को करेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इन दोनों ट्रेनों की जानकारी साझा की थी। उनके अनुसार, इन सेवाओं से यात्रियों को तीर्थस्थलों और व्यापारिक केंद्रों तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत का शेड्यूल और रूट

26504/26503 लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन दोनों ओर से चलेगी। ये ट्रेन सुबह 5:00 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान ये दोपहर 3:00 बजे सहारनपुर से रवाना होकर रात 11:00 बजे लखनऊ लौटेगी।  ये रूट सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और मेरठ जैसे बड़े स्टेशनों को जोड़ता है जिससे व्यापारियों और रोजमर्रा के यात्रियों को बहुत आसानी होगी। लखनऊ से मुरादाबाद जाकर उसी दिन वापस लौटने वाले बिज़नेस ट्रैवलर्स के लिए ये ट्रेन एक बड़ी राहत मानी जा रही है।

 ⁠

चार धार्मिक धामों को जोड़ेगी

Vande Bharat: दूसरी नई वंदे भारत ट्रेन 26422/26421 वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस होगी। ये धार्मिक और पर्यटन के लिए बेहद ख़ास मानी जा रही है क्योंकि ये ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, सतना और खजुराहो जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी। ये ट्रेन रोजाना चलेगी और सुबह 5:25 बजे वाराणसी से रवाना होकर दोपहर 3:20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। इसी दिन दोपहर में ये ट्रेन वापसी यात्रा शुरू करेगी और शाम तक वाराणसी लौट आएगी।

तैयारी में रेलवे प्रशासन

रेल मंत्रालय और उत्तर रेलवे के अधिकारी इन दोनों ट्रेनों के शुभारंभ को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। लखनऊ और वाराणसी दोनों जगहों पर उद्घाटन समारोह भव्य तरीके से मनाने की योजना बनाई जा रही है। दोनों राज्यों के रेल राज्यमंत्रियों की उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना करेंगे। इन ट्रेनों में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी जैसे वाईफाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, स्वचालित दरवाज़े, बेहतर सीटिंग और फूड सर्विस। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी और ऑनबोर्ड अटेंडेंट की व्यवस्था भी रहेगी।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।