Lucknow Birthday Party Video: बर्थडे पार्टी के नाम पर चौराहे में मचाया उत्पात, 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां लगाकर किया ये काम, देखें वीडियो
Lucknow Birthday Party Video: बर्थडे पार्टी के नाम पर चौराहे में मचाया उत्पात, 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां लगाकर किया ये काम, देखें वीडियो
Lucknow Birthday Party Video। Photo Credit: IBC24
Lucknow Birthday Party Video: लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाईवे पर 50 से अधिक गाड़ियां लगाकर बर्थडे काटा गया। काली लग्जरी गाड़ियों के बोनट पर करीब एक दर्जन केक काटे गए। कुछ ने गाड़ियों की छतों पर हाईवोल्टेज साउंड के बीच गीतों पर हुल्लड़बाजी की। इतना ही नहीं तेज आवाज में भोजपुरी गाना भी बजाया। बीच सड़क बर्थडे पार्टी के नाम पर अराजकता फैलाने का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।
Read More: Record Video while Bathing Girl: बाथरूम में नहा रही लड़की का युवक ने बनाया वीडियो, पीड़िता बोली- देता है वायरल करने की धमकी
दरअसल, बीच सड़क युवकों द्वारा बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें 50 से अधिक लग्जरी गाड़ियां शामिल थीं। गाड़ियों के बोनट पर केक काटे गए। कुछ गाड़ियों की छतों पर युवकों ने तेज आवाज में गाना बजाकर डांस किया। इतना ही नहीं चौराहे पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। हारानी की बात तो यह है कि, इस दौरान पुलिस नदारद रही और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्टी में शामिल युवकों ने फायरिंग भी की और विरोध करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
Read More: Delhi Vidhansabha Chunav 2025: सरकार बनते ही झुग्गीवालों को मिलेगा पक्का मकान, विधानसभा चुनाव से पहले इस उम्मीदवार ने किया बड़ा ऐलान
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इनकी पहचान शमशेर अंसारी और सुमित सैनी के रूप में हुई है। बाकी हुड़दंगियों की तलाश की जा रही है। वहीं, ये घटना चर्चा का विषय बन गई है। लखनऊ पुलिस के मुताबिक, वीडियो के आधार पर 14 युवकों की पहचान की गई है। साथ ही, अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। गिरफ्तार युवकों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि किसका बर्थडे है। वे बस अपने साथियों के साथ वहां चले गए थे। उनका दावा है कि वहां पर हुड़दंग तो हुआ लेकिन वो उसमें शामिल नहीं थे। वीडियो में 80 से अधिक लोग उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है।
▶️लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास हाईवे पर 50 से अधिक गाड़ियां लगाकर बर्थडे काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
▶️इस वीडियो में आप देख सकते है कि काली लग्जरी गाड़ियों के बोनट पर करीब एक दर्जन केक काटे गए।#UttarPradesh | #UPNews | #Lucknow | #viralvideo pic.twitter.com/PPBHpx0ApO
— IBC24 News (@IBC24News) January 14, 2025

Facebook



