Mahakumbh Official X Handle Suspended। Photo credit- @Mahakumbh25_
Mahakumbh Official X Handle Suspended: प्रयागराज। साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने वाला है। इसे लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण पर है। बता दें कि, महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है। इसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आकर स्नान करते हैं। इस मेले के महत्व को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी बीच सूचना मिली है कि, प्रयागराज महाकुंभ का आधिकारिक X हैंडल सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों और मेला प्रशासन से हुई बातचीत में इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
क्यों सस्पेंड हुआ महाकुंभ का एक्स अकाउंट?
X हैंडल सस्पेंड होने के पीछे आशंका जताई जा रही है कि या तो इसे हैक करने की कोशिश की गई होगी या अकाउंट से X के नियमों का उल्लंघन किया होगा। महाकुम्भ 2025 का आधिकारिक एक्स एकाउंट शुक्रवार दोपहर से अब तक सस्पेंड बता रहा है। बता दें कि, महाकुंभ 2025 के X हैंडल को 77.5K लोग फॉलो करते हैं। इसे सर्च करने वालों की संख्या भी बहुत अधिक है। इस X हैंडल पर मेला से जुड़ी सभी जानकारियां शेयर की जा रही थी। वहीं, इन दिनों महाकुंभ-2025 के नाम से कई फेक अकाउंट भी एक्टिव हैं। महाकुंभ-2025 नाम से कई अकाउंट वेरिफाइड भी हैं।
हैकर्स ने बनाई 5 नई साइट्स
बता दें कि सरकार ने इस बार महाकुंभ के लिए ‘दिव्य, भव्य और डिजिटल’ का नारा दिया है। डिजिटल महाकुम्भ का जब नारा दिया गया और इसके बाद जब इसके माध्यम से टेंट इत्यादि की व्यवस्था और बुकिंग की बात की गई तो हैकर्स ने 5 नई साइट्स के माध्य से फेक आईडी बनाकर लाखों रुपये उड़ा दिए। दरअसल, मेला प्रशासन ने बिना प्रचार प्रसार के महाकुम्भ की बुकिंग id लांच की थी, जिसका फायदा हैकर्स को मिला और वो सरकार द्वारा जारी की गई आईडी से मिलती जुलती ID बनाकर श्रद्धालुओं के लाखों रुपये उड़ा ले जाने में सफल हो गए थे।
सस्पेंशन की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका है कि या तो हैंडल को हैक करने की कोशिश की गई होगी या इससे X (पूर्व में ट्विटर) के नियमों का उल्लंघन हुआ होगा।
हां, अगर यह एक गलती है या नियम उल्लंघन मामूली है, तो संबंधित अधिकारी X प्लेटफॉर्म पर अपील कर सकते हैं और अकाउंट पुनः सक्रिय किया जा सकता है।
महाकुंभ से जुड़ी जानकारी प्रयागराज प्रशासन की वेबसाइट, अन्य आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स, और स्थानीय समाचार माध्यमों से प्राप्त की जा सकती है।
महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होगा।
महाकुंभ में संगम आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भारत की परंपराओं के साथ यहां की कलाओं और उसके विविध विधाओं के भी दर्शन हो इसके लिए कुंभ क्षेत्र तीन बड़े सांस्कृतिक मंच बनाए जा रहे हैं।
महाकुंभ में शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, नृत्य, नाट्य प्रदर्शन, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ये मसान की होली नहीं, प्रयागराज के महाकुंभ 2025 का छावनी नगर प्रवेश है।
सनातन गर्व महाकुंभ पर्व 🚩🎪 pic.twitter.com/EeIP0YNn0U
— 𝗠𝗮𝗵𝗮 𝗞𝘂𝗺𝗯𝗵 𝟮𝟬𝟮𝟱 🛕 (@Mahakumbh25_) January 3, 2025