सोनभद्र में योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र में योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 08:49 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 08:49 PM IST

सोनभद्र (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एआई (कृत्रिम मेधा) तकनीक द्वारा तैयार आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं दुष्प्रचार करने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना रामपुर बरकोनिया अंतर्गत ग्राम नरोखर निवासी (22) द्वारा सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आपत्तिजनक वीडियो धार्मिक नारे के साथ पोस्ट किया गया जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ।

एसपी ने कहा कि आरोपी के इस कृत्य को एक वर्ग की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला पाया गया। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना रामपुर बरकोनिया में बीएनएस की संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष