इटावा में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

इटावा में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 08:43 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 08:43 PM IST

इटावा (उप्र) 11 जनवरी (भाषा) इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बसरेहर थाना क्षेत्र के कस्बा बसरेहर निवासी वादी ने थाने में लिखित तहरीर दी की उसके पड़ोसी प्रशांत (22) ने उसकी सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता एवं पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम)अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश की।

एसएसपी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को थाना क्षेत्र के कल्लाबाग से अकबरपुर मार्ग पर घेराबंदी करके गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी ने बताया कि तलाशी में आरोपी के पास से एक तमंचा एवं दो कारतूस बरामद हुए।

पुलिस ने मामला दर्ज लिया है और जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी