महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं में भय पैदा करने वाला वीडियो प्रसारित करने के आरोप में मुकदमा

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं में भय पैदा करने वाला वीडियो प्रसारित करने के आरोप में मुकदमा

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं में भय पैदा करने वाला वीडियो प्रसारित करने के आरोप में मुकदमा
Modified Date: February 15, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: February 15, 2025 8:56 pm IST

भदोही (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं में ‘भय व्याप्त’ करने वाला एक भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने शनिवार को बताया कि 12 फरवरी की रात को लक्ष्मी कांत पांडेय नामक एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो प्रसारित किया गया था। इसमें एक भ्रामक वीडियो डालकर कहा गया था कि भदोही जिले में ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर जा रही ट्रेन पर भीड़ द्वारा पथराव किया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि ट्रेन पर पथराव का जो वीडियो भदोही जिले के ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है, वह दरअसल बिहार के एकमा रेलवे स्टेशन का है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मुकदमे के लिये सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार राय ने साइबर थाने में शिकायत दी। इसमें कहा गया है कि आरोपी द्वारा लोकप्रियता पाने के लिये भ्रामक वीडियो प्रसारित किया गया। इससे प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं में ‘भय व्याप्त’ हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इस तहरीर के आधार पर पोस्ट डालने वाले लक्ष्मी कांत पांडेय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में