UP Crime: घर में हुआ कांड तो बच्चों के साथ मायके चली गई पत्नी, आहत पति ने उठाया ये खौफनाक कदम, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

बच्चों समेत पत्नी के मायके जाने से आहत व्यक्ति ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 08:20 AM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 11:35 AM IST

CG Crime News | Photo Credit: IBC24

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू विवाद के बाद बच्चों समेत पत्नी के मायके चले जाने से आहत एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Read More : Kerala Nursing College Ragging News Today: उतरवाए कपड़े…डंबल से प्राइवेट पार्ट पर किया हमला…डाल दिए लोशन, जूनियर छात्रों से रैगिंग की दास्तां सुनकर कांप उठेगी रूह

सुखपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने बताया कि मिड्ढा गांव में मंगलवार की रात्रि सुभाष चौहान (35) ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुभाष चौहान के छोटे भाई का तिलक का कार्यक्रम था तथा सुभाष अपने परिवार से अलग अपने पुराने घर में रहता था। सिंह के मुताबिक, उसकी बहन देर रात घर से कोई सामान लेने गयी तो उसने सुभाष को फंदे पर लटका हुआ देखकर शोर मचाया।

Read More : IRFC Share Price Target 2030: भारतीय रेलवे वित्त निगम के शेयर में आज दिख सकती है ताबड़तोड़ तेजी, दोपहर 1 बजे के बाद बन जाएगा रॉकेट!

एसएचओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि सुभाष का मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ और इस दौरान उसने अपनी पत्नी की कथित रूप से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद वह दो बच्चों सहित मायके चली गयी। सिंह ने बताया कि इसी से अवसाद में आकर सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।