मिर्जापुर (उप्र), सात जनवरी (भाषा) मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना इलाके के एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
जमालपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम नारायण ने बताया कि क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में श्याम नारायण खरवार (55) ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उनके मुताबिक, आत्महत्या का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद बताया जा रहा है।
एसएचओ ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान