एटा में पुलिस हिरासत में कथित पिटाई में युवक की मौत

एटा में पुलिस हिरासत में कथित पिटाई में युवक की मौत

एटा में पुलिस हिरासत में कथित पिटाई में युवक की मौत
Modified Date: August 2, 2025 / 03:06 pm IST
Published Date: August 2, 2025 3:06 pm IST

एटा (उप्र), दो अगस्त (भाषा) एटा के थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम चंद्रभानपुर निवासी सत्यवीर कुमार (23) की पुलिस हिरासत में कथित तौर पर पिटाई किए जाने से मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि थाने में सत्यवीर को बेरहमी से पीटा गया और प्रताड़ित किया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, रात में उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया गया। पुलिस हिरासत से रिहाई के कुछ समय बाद ही युवक की मौत हो गई।

युवक के परिजनों ने दरोगा सुरेंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित करने और गिरफ्तार करने की मांग की है।

 ⁠

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने थाना निधौली कला क्षेत्र में एक युवक की मौत के संदर्भ में बताया कि मार्च महीने में गांव की एक लड़की के लापता होने के मामले में थाना निधौली कला के दरोगा सुरेंद्र सिंह द्वारा उसे बुलाया गया था और वह अपने भाई के साथ आया और पूछताछ के बाद वापस चला गया था।

उन्होंने कहा कि परिजनों का आरोप है कि दरोगा और अन्य पुलिसकर्मियों ने सत्यवीर का उत्पीड़न किया जिसके बाद उसने थाने से घर जाकर फांसी लगा ली।

सिंह ने बताया कि दरोगा सुरेंद्र सिंह और एक अन्य दरोगा को लाइन हाजिर किया गया है और तीन सिपाहियों के खिलाफ जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सत्यवीर की मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इस घटना कि जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी है और थाने की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।

भाषा सं राजेंद्र शोभना

शोभना


लेखक के बारे में