भदोही में व्यक्ति की अलाव में गिरने से मौत

भदोही में व्यक्ति की अलाव में गिरने से मौत

भदोही में व्यक्ति की अलाव में गिरने से मौत
Modified Date: January 4, 2026 / 11:21 am IST
Published Date: January 4, 2026 11:21 am IST

भदोही (उप्र), चार जनवरी (भाषा) भदोही जिले में भीषण सर्दी के बीच आग ताप रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध रूप से मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण अलाव में गिरने से झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया यह हादसा चौरी थाना क्षेत्र के भकोड़ा गांव में शनिवार रात को हुआ।

उनके मुताबिक, मिर्गी का मरीज बसावन उर्फ़ कल्लू (50) ठंड से बचने के लिये शनिवार रात करीब आठ बजे घर के बाहर अलाव जलाकर हाथ ताप रहा था और उसकी पत्नी जयदेई घर के अंदर काम कर रहीं थी।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि इसी बीच संदिग्ध रूप से बसावन को मिर्गी का दौरा पड़ गया और वह अलाव में गिर गया।

उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे बाद मांस की जलने की बदबू आने पर गांव के आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि औंधे मुंह अलाव में गिरे बसावन का आधा शरीर झुलस गया था और उसकी मौत हो चुकी थी।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर शव का पंचनामा करके उसे परिजन को सौंप दिया गया और रात ही उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

भाषा सं. सलीम

सिम्मी नोमान

नोमान


लेखक के बारे में