शामली में ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल

शामली में ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल

शामली में ट्रक की टक्कर से कार सवार युवक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल
Modified Date: December 12, 2025 / 09:07 pm IST
Published Date: December 12, 2025 9:07 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) शामली जिले के खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बाबरी थाने के प्रभारी उप निरीक्षक (एसओ) राहुल सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि मृतक की पहचान अवि निर्वाल (24) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बाबरी गांव के पास हुई, जब पांच दोस्त शामली से कार से मुजफ्फरनगर जा रहे थे, तभी ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

सिसौदिया ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

भाषा सं आनन्द अमित

अमित


लेखक के बारे में