आगरा में गैंगवार में युवक की हत्या: मुठभेड़ के बाद आठ आरोपी गिरफ्तार

आगरा में गैंगवार में युवक की हत्या: मुठभेड़ के बाद आठ आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 10:33 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 10:33 PM IST

आगरा (उप्र), छह जनवरी (भाषा) आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात को गैंगवार में एक युवक की हत्या करने के मामले में आठ आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना कारगिल शहीद पेट्रोल पंप पश्चिमपुरी रोड पर हुई थी । पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचा और एक लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की है।

पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे केडी पंडित और रवि चौधरी के पक्षों में विवाद हुआ था और इस विवाद में हुई गोलीबारी में वहां से गुजर रहे आमिर नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक के परिजन की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

इस संबंध में पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज राय ने बताया कि रविवार रात को कैलाश मंदिर के पास हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने केडी पंडित व अन्य आरापियों को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि भागने की कोशिश कर रहे पंडित के पैर में गोली लगी है तथा उसे डॉ.सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों रवि चौधरी, किशन यादव, शुभम वर्मा, सलमान, मुन्नू यादव, आकाश व कौशिक वर्मा को गिरफ्तार किया है।

भाषा सं. नोमान

नोमान

Follow Us

Follow us on your favorite platform: