मामूली विवाद में व्यक्ति ने की भाई की हत्या, फरार

मामूली विवाद में व्यक्ति ने की भाई की हत्या, फरार

  •  
  • Publish Date - December 4, 2025 / 03:10 PM IST,
    Updated On - December 4, 2025 / 03:10 PM IST

अमेठी (उप्र), चार नवंबर (भाषा) अमेठी जिले के पीपरपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर घरेलू विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के रहने वाले दिनेश वर्मा नामक ने आपसी विवाद को लेकर अपने बड़े भाई राकेश वर्मा (50) की घर में कुदाल से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी।

ग्रामीणों के मुताबिक दिनेश अपने बड़े भाई राकेश को करीब 300 मीटर तक घसीटता ले गया।

पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। आरोपी दिनेश फरार है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। भाषा सं सलीम शोभना

शोभना