MP Vidhan Sabha Winter Session
भोपाल: MP Vidhan Sabha Winter Session मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन काफी गर्मागर्म रहा। शुरुआत प्रश्नकाल से हुई और धीरे-धीरे मामला आरोप-प्रत्यारोप से बढ़कर हंगामे और वॉकआउट तक पहुंच गया।
वहीं दूसरी ओर सदन की कार्यवाही के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बंदर बनकर परिसर में दाखिल हुए। विधानसभा में ऐसा नजारा देख हर कोई हैरान हो गया। कोई उन्हें देखकर सन्न रह गया। तो कोई उनके संदेश की गंभीरता को देखता रह गया। चेहरे पर मास्क लगाए, हाथ में पोस्टर लिए सदन परिसर में पहुंच गए, जो सरकारी की जनविरोधी नीतियों का हवाला देकर विरोध कर रहे थे।
आपको बता दें कि सदन की कार्यवाही के पहले विपक्षी विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेत्रत्व में हुए इस प्रदर्शन के माध्यम से विपक्ष ने सरकार को घेरा। खाद की कमी, किसानों की बदहाली और जनता की अनदेखी के खिलाफ इस अनोखे प्रदर्शन को देख हर कोई हैरान था। बंदर का मास्क लगाए विधायक सुनील उईके हाथ में नकली उस्तरा भी लिए थे। वहीं, प्रदर्शन कर रहे विपक्षी विधायक ‘बंदर के हाथ में उस्तरा’ जैसी कहावत के नारे लगा रहे थे।