बलिया में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, मुकदमा दर्ज

बलिया में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 03:54 PM IST

बलिया (उप्र), 16 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह रोड क्षेत्र स्थित एक गांव में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने रविवार को बताया कि राजेश साहनी (45) नामक व्यक्ति पर उसके पड़ोस के गांव डुमरी के रहने वाले कुछ लोगों ने शनिवार देर रात चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार हमलावर देर रात किसी बात को लेकर साहनी के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर हमलावरों ने साहनी के साथ मारपीट की और उसके पेट तथा जांघ में चाकू घोंप दिया।

झा ने बताया कि इस मामले में नौ नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं. सलीम देवेंद्र

देवेंद्र