सहेली के प्यार में पड़ गई तीन बच्चों की मां, पति को छोड़कर पार्टनर के साथ किया ये काम
same sex marriage in mainpuri: मैनपुरी में एक महिला अपनी सहेली के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने पति को ही छोड़ दिया।
marriage in mainpuri
same sex marriage in mainpuri : मैनपुरी। इस धरती पर प्यार करने का अधिकार सभी के पास है। फिर चाहे वह किसी से भी प्यार क्यों न हो जाए। भारत में समलैंगिक विवाह को अब मंजूरी मिल गई है। इतना ही नहीं समलैंगिक विवाह के आए दिन कई केस सामने आते है। ऐसा ही एक और केस सामने आया है। जहां मैनपुरी में एक महिला अपनी सहेली के प्यार में इस कदर पागल हुई कि उसने पति को ही छोड़ दिया और अपने 3 बच्चों को लेकर सहेली के साथ घर से गायब हो गई।
same sex marriage in mainpuri : तीन माह से गायब विवाहिता अपनी महिला दोस्त के साथ शुक्रवार को अचानक थाने पहुंची और पुलिस से मदद की गुहार लगाने लगी। थाने में विवाहित महिला ने पुलिस से कहा, ‘साहब, मैं पति के साथ नहीं रहना चाहती। मेरी दोस्त मुझे बहुत चाहती है, मैं भी उसे पसंद करती हूं। महिला पति के बजाय अपनी दोस्त के साथ ही रहने का राग अलापने लगी। महिला की गुमशुदगी के संबंध में पति द्वारा मैनपुरी जिले के बिछवां थाने में तीन माह पहले एफआईआर दर्ज कराई थी।
same sex marriage in mainpuri
मैनपुरी के कुरावली थाना इलाके के हविलिया गांव का यह मामला है। यहां रहने वाले संजीव की पत्नी खुशबू की मुलाकात 6 महीने पहले वंदना पुत्री अशोक कुमार से हुई थी। वंदना लगातार खुशबू के घर मिलने जाने लगी। यही नहीं, खुशबू को अपनी बाइक पर बैठाकर वंदना अपने साथ घुमाने भी ले जाती थी। खुशबू के पति संजीव ने कोतवाली कुरावली में गुमशुदगी दर्ज कराई और उधर वंदना के पिता अशोक कुमार ने बिछवां थाना में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। दोनों के ही परिजन तलाश करने में लगे हुए थे कि शुक्रवार यानी 7 जुलाई को अचानक वंदना और खुशबू अपने बच्चों सहित बिछवां थाना पहुंच गईं। जानकारी पाकर परिजन थाने आ गए। जहां पति को देखकर खुशबू ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया।

Facebook



