Badla Nagin Ka: बदला नागिन का…चुन-चुनकर डस रही परिवार के सदस्यों को, इतने लोगों की हो गई मौत, गांव में अनुष्ठान शुरू

Badla Nagin Ka: बदला नागिन का...चुन-चुनकर डस रही परिवार के सदस्यों को, इतने लोगों की हो गई मौत, गांव में अनुष्ठान शुरू

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 02:27 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 02:27 PM IST

Badla Nagin Ka: बदला नागिन का...चुन-चुनकर डस रही परिवार के सदस्यों को / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • 10 दिनों में एक ही परिवार के 3 सदस्य सांप के डसने का शिकार
  • सपेरों का दावा - घर में अब भी हैं 3 और सांप
  • गांव में पूजा-पाठ और झाड़-फूंक का दौर

मथुरा: Badla Nagin Ka फिल्मों में अक्सर आपने देखा होगा कि नाग को मारने के बाद नागिन बदला लेने आती है और मारने वाले को डसकर मार डालती है। लेकिन असल जिंदगी में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल मामला मथुरा का है, जहां सांप के डसने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। बातया जा रहा हे कि 10 दिनों से पूरा परिवार दहशत में है और पूरी रात सांप के डर के साए में बिना सोए काट रहे हैं। वहीं, जब सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया गया तो उनका कहना है कि घर के अंदर तीन और सांप मौजूद हैं, जिसके बाद सांपों से रक्षा के लिए गांव में अनुष्ठान कराए जा रहे हैं।

Read More: Mandla Accident News: तेज रफ्तार बस खाई में गिरी, ड्राइवर स्टीयरिंग में फंसा, 10 यात्री गंभीर रूप से घायल

Badla Nagin Ka मिली जानकारी के अनुसार मथुरा जिले के सिहोर गांव में रहने वाले सोनपाल के बेटे मनोज ने 3 तारीख को मनोज के साले सचिन ने एक सांप को डंडों से पीट-पीटकर मार दिया और उसे गांव से दूर फेंक दिया। सांप की मौत के बाद 4 दिन बाद मनोज के घर पर सांप दिखाई दिया और कहीं कोने में छिप गया। मनोज के पिता सोनपाल की मानें तो सांप गांव वालों को अचानक दिखता और गायब हो जाता था। वहीं, 10 जुलाई को मनोज जब अपने घर की छत पर सो रहा था तो सांप ने उसे काट लिया।

सांप काटने के बाद मनोज के परिवार वालों ने उसे सपेरों को दिखाया, सपेरे ने उसे थप्पड़ मारे, फिर बोला कि इसे अस्पताल में दिखाओ। हम वहां से अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने कहा- सब ठीक हो जाएगा। लेकिन इलाज के दौरान मनोज की तबीयत बिगड़ने लगी और डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। मनोज को जयपुर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी सांसें थम गई।

Read More: Chitanya Baghel Arrested: भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ BJP का Tweet.. लिखा, “बाप नम्बरी, बेटा दस नम्बरी”

वहीं, 11 जुलाई को मनोज के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उसके बहनोई दिनेश पहुंचे। अंतिम संस्कार के बाद दिनेश और मनोज के बड़े भाई पप्पू रात को कमरे में एक ही बेड पर सो गए। देर रात सांप ने दिनेश और पप्पू को डस लिया। इसके बाद सांप के डसने की खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई। सपेरों ने दिनेश और पप्पू की 4 घंटे तक झाड़ फूंक की, लेकिन दोनों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद इलाज के लिए दोनों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनका इलाज चल रहा है।

सपेरों ने गांव वालों को बताया कि अभी तीन सांप और हैं। इस अंधविश्वास की कहानी से गांव वालों में दहशत है। सपेरों ने बताया- सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया गया, जिस सांप के बच्चे की मौत हुई। वह इसी सांप का बच्चा है। सांप अपने बच्चे की मौत का बदला ले रहा है। उनकी रक्षा के लिए पूजा कराई जा रही, ताकि खतरे को टाला जा सके।

Read More: Bhupesh Baghel On ED Raid: ‘अडानी के खिलाफ बोलने वालो पर होती है कार्रवाई’, बेटे की गिरफ्तारी पर सामने आया पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान

मथुरा के सिहोर गांव में सांप के काटने से कितने लोगों की मौत हो गई?

अब तक एक ही परिवार के 1 सदस्य की मौत हो चुकी है।

क्या यह सही है कि नागिन अपने बच्चे की मौत का बदला ले रही है?

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ऐसा कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन ग्रामीणों और सपेरों का दावा यही है।

मथुरा में नागिन बदला ले रही है – यह कहानी कितनी सच्ची है?

यह अधिकतर अंधविश्वास पर आधारित कहानी लगती है, मगर लगातार हो रही घटनाओं से लोग डरे हुए हैं।

नागिन के बदले से कैसे बचा जा सकता है?

वैज्ञानिक उपाय जैसे घर को साफ-सुथरा रखना, जहरीले कीटनाशकों का प्रयोग और विशेषज्ञों से मदद लेना सबसे कारगर है।

क्या "नागिन बदला ले रही है" वाली खबर सच है या अफवाह?

इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। यह सांपों के व्यवहार को लेकर बने लोककथाओं और अंधविश्वास पर आधारित है।