Mathura Muslim Family Converted: 50 साल के जाकिर बने जगदीश.. मुस्लिम परिवार के आठ सदस्यों ने अपनाया हिंदू धर्म, कहा- दबाव में आकर…

Mathura Muslim Family Converted: 50 साल के जाकिर बने जगदीश.. मुस्लिम परिवार के आठ सदस्यों ने अपनाया हिंदू धर्म, कहा- दबाव में आकर...

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 07:13 PM IST

Mathura Muslim Family Converted/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • वृंदावन के एक आश्रम में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिंदू धर्म
  • सभी सदस्यों ने अपने नाम भी बदल लिए और कहा कि यह फैसला स्वैच्छिक है
  • मूल रूप से जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं जगदीश

Mathura Muslim Family Converted: उत्तर प्रदेश। यूपी में वृंदावन के एक आश्रम में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ आयोजित धार्मिक समारोह में मथुरा के जमुनापार क्षेत्र के एक मुस्लिम परिवार के आठ सदस्यों ने हिंदू धर्म अपना लिया। इतना ही नहीं परिवार के सभी सदस्यों ने अपने नाम भी बदल लिए और कहा कि यह फैसला स्वैच्छिक है और उनके पुश्तैनी धर्म पर आधारित है।

Read More: Court Ke Bahar Yuvak Ki Pitai: कोर्ट के बाहर ही 4 युवतियों ने मिलकर युवक को जमकर पीटा, वायरल हुआ वीडियो 

परिवार के मुखिया 50 साल के जाकिर ने अपना नाम बदलकर जगदीश रखा, जबकी उनकी पत्नी गुड्डी का नाम गुड़िया, बड़े बेटे अनवर का नाम सुमित, छोटे बेटे रनवर का नाम रामेश्वर, बहू सबीरा का नाम सावित्री और पोते-पोतियों सबीर, जोया व नेहा का नाम क्रमशः शत्रुघ्न, सरस्वती और स्नेहा रखा गया। बता दें कि, जाकिर जो अब जगदीश बन गए हैं वो मूल रूप से जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं, लेकिन सालों से अपनी ससुराल के गांव में रहकर दुकान चला रहे हैं। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि,  ‘मुगल काल तक हमारे पूर्वज हिंदू थे, उन्होंने दबाव में आकर इस्लाम धर्म अपना लिया था। लेकिन मन, वचन और कर्म से मैं देवी काली की पूजा करता रहा हूं। गांव के लोग आज भी मुझे ‘भगत जी’ कहते हैं।’

Read More: Facility For Transgender Community: अब ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा राशन कार्ड, वृद्धाश्रम की भी दी जाएगी सुविधा, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान  

जगदीश ने बताया कि मूल रूप से गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखने वाला यह परिवार पिछले तीन सालों से अपनी जड़ों की ओर लौटने के बारे में सोच रहा था। उन्होंने कहा, ‘हमने हिंदू धर्म में पूरी आस्था रखते हुए, बिना किसी दबाव या प्रलोभन के यह कदम उठाया है।’ इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदु युवा वाहिनी द्वारा किया गया था। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता शरद सैनी ने कहा कि परिवार ने गंगा जल से शुद्धिकरण किया और समारोह से पहले भगवा पटका पहनाया। उन्होंने कहा कि यह कदम उन्होंने अपनी स्वेच्छा से उठाया है।