Insult of National Flag: गणतंत्र दिवस से पहले ही तिरंगे का अपमान.. मुस्लिम युवक ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ ऐसा काम, देखें वीडियो
Insult of National Flag: गणतंत्र दिवस से पहले ही तिरंगे का अपमान.. राष्ट्रीय ध्वज के साथ ऐसा काम करता नजर आया शख्स, देखें वीडियो
Insult of National Flag| Photo Credit: IBC24
Insult of National Flag: मथुरा। 26 जनवरी 2025 को भारत 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस दिन स्कूल-कॉलेजों से लेकर प्राय: सभी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत की आन बान और शान माना जाता है। इसी बीच गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करता नजर आया। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : Mamta Kulkarni Kinnar Akhara Mahamandaleshwar: ममता कुलकर्णी ऐसे बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, देनी पड़ी कड़ी परीक्षा, सामने आया वीडियो
यह पूरा मामला मथुरा के थाना शेरगढ़ इलाके के गांव औधूता का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, युवक का राष्ट्रीय ध्वज को बोरी बनाकर भूसा भरते नजर आ रहा है। युवक का नाम अली बताया जा रहा है। जब युवक को समझाने के लिए लोग उसके घर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक और उसके पिता को गिरफ्तार किया है।
Read More : Karla Sofia Gascon Nominada Oscar 2025: पहली बार इस ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस ने रचा इतिहास, ऑस्कर में मिला नॉमिनेशन
आरोपी युवक का कहना है कि उसे तिरंगा झंडे वाला बोरा मंडी से मिला था। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 2, 115 ( 2) और 352 की तहत केस दर्ज किया है। उनपर राष्ट्रध्वज के अपमान के साथ उन्हें समझाने पहुंचे लोगों के साथ मारपीट का आरोप भी है। घटना को लेकर लोगों में खूब आक्रोश देखने को मिल रहा है।
▶️उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
▶️युवक का राष्ट्रीय ध्वज को बोरी बनाकर भूसा भरते वीडियो वायरल
▶️थाना शेरगढ़ इलाके के गांव औधूता का है पूरा मामला .#UttarPradesh #Mathura #MathuraPolice #NationalFlag #Tricolor #ViralVideo pic.twitter.com/PLfimoIbk6— IBC24 News (@IBC24News) January 25, 2025

Facebook



