Karla Sofia Gascon Nominada Oscar 2025| Photo Credit: @karsiagascon
Karla Sofia Gascon Nominada Oscar 2025: साल 2025 के आस्कर के नामांकन का गुरुवार (23 जनवरी) को ऐलान कर दिया गया है। इस बार प्रियंका चोपड़ा निर्मित फिल्म अनुजा (Anuja) को भी ऑस्कर में जगह मिली है। हालांकि, जिस फिल्म को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिली है, वो कार्ला सोफिया गैसकॉन (Karla Sofia Gascon) की थ्रिलर फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ (Emilia Perez), जिसका खूब बोलबाला रहा। इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटिगरी में कार्ला सोफिया गैसकॉन को नॉमिनेट किया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन पाकर कार्ला ने नया इतिहास रच दिया है।
ऑस्कर्स नॉमिनेशन पाने वाली पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस
जी हां, कार्ला पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर्स नॉमिनेशन मिला है। एमिलियन पेरेज को ऑस्कर्स 2025 में कुल 13 नॉमिनेशन मिले हैं। बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट होने वालीं लीड एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गैसकॉन ने इस फिल्म के जरिए इतिहास रच दिया है। वो स्पेनिश एक्ट्रेस हैं। फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ में उनके काम को काफी सराहना मिली है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्हें ‘एमिलिया पेरेज’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है। वो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं।
कौन हैं कार्ला सोफिया गैसकॉन?
31 मार्च 1972 को स्पेन में जन्मीं कार्ला ने बहुत से अमेरिकन फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें पहचान कॉमेडी फिल्म द नोबल फैमिली से मिली थी। बचपन से ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने का ख्वाब देखने वालीं कार्ला ने महज 16 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। 2018 में कार्ला का लिंग परिवर्तन पूरा हुआ था। उन्होंने मारिसा गुटिरेज से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी है। एमिलिया पेरज से पहले कार्ला आखिरी बार टीवी शो रिबेल्डे (Rebelde) में नजर आई थीं।