Religious Conversion for Marriage: धर्म परिवर्तन करवाने वाले मौलाना चढ़े पुलिस के हत्थे, युवती को झांसे में लेकर कराया था निकाह
धर्म परिवर्तन करवाने वाले मौलाना चढ़े पुलिस के हत्थे, युवती को झांसे में लेकर कराया था निकाह! Convert Hindu Girl as Muslim
fake nikahnama
आगरा: Convert Hindu Girl as Muslim उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कर युवती का निकाह कराने वाले एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। थाना फतेहाबाद प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि आरोपी मौलवी अमिन को शुक्रवार को जिला कुशीनगर से गिरफ्तार किया गया है।
Convert Hindu Girl as Muslim पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को मई में कुछ लोग बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गये थे। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था।
पुलिस के अनुसार, जून में युवती को बिहार के सिवान से बरामद कर लिया और उसके कुछ दिनों बाद युवती को अगवा करने के आरोप में नसीम आलम को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने युवती को अगवा कर धर्म परिवर्तन करा उसके साथ निकाह कर लिया था।

Facebook



