आगरा: Convert Hindu Girl as Muslim उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कर युवती का निकाह कराने वाले एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। थाना फतेहाबाद प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि आरोपी मौलवी अमिन को शुक्रवार को जिला कुशीनगर से गिरफ्तार किया गया है।
Convert Hindu Girl as Muslim पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को मई में कुछ लोग बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गये थे। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था।
पुलिस के अनुसार, जून में युवती को बिहार के सिवान से बरामद कर लिया और उसके कुछ दिनों बाद युवती को अगवा करने के आरोप में नसीम आलम को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने युवती को अगवा कर धर्म परिवर्तन करा उसके साथ निकाह कर लिया था।
बारात में भगदड़ मचने से शिक्षक की मौत
10 hours agoगोरखपुर में पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की
10 hours agoमहिला की एक साल पहले हो गई थी मृत्यु, उसके…
10 hours agoउप्र में मौलाना ने 11 साल की बच्ची से बलात्कार…
10 hours ago