AIIMS Patna Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंज यानि एम्स ने एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, इस नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स में कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimspatna.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बात दें कि यह नोटिफिकेशन 23 सितम्बर को जारी किया गया था, भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नोटिफिकेशन जारी होने के 15 दिन तक है। अधिसूचना के अनुसार ये अभियान कुल 93 पद पर भर्ती करेगा, जिनमें प्रोफेसर के 33 और एडिशनल प्रोफेसर के 18 पद शामिल हैं। वहीं अभियान के तहत एसोसिएट प्रोफेसर के 22 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पद फिल जाएंगे।
AIIMS Patna Recruitment 2023 इस भर्ती में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है, जबकि एडिशनल प्रोफेसर और प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये तय किया गया है, वहीं, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये रखा गया है। वहीं, PwBD वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक साइट में जाकर जानकारी ले सकते हैं।