जातिवार जनगणना के फैसले का स्वागत, सही दिशा में उठाया गया कदम : मायावती

जातिवार जनगणना के फैसले का स्वागत, सही दिशा में उठाया गया कदम : मायावती

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 10:12 PM IST

लखनऊ, 30 अप्रैल (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने बुधवार को जातिवार जनगणना कराने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया और इसे देर से उठाया गया दुरुस्त कदम बताया।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘देश में मूल जनगणना के साथ ही ’जातीय जनगणना’ कराने का केंद्र सरकार द्वारा आज लिया गया फैसला काफी देर से उठाया गया सही दिशा में कदम है। इसका स्वागत है।’

उन्होंने कहा, ‘बसपा इसकी मांग काफी लंबे समय से करती रही है। उम्मीद है कि सरकार ’जनगणना से जनकल्याण’ के इस फैसले को समय से जरूर पूरा कराएगी।’

केंद्र सरकार ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में आगामी जनगणना में जातिवार जनगणना को ‘पारदर्शी’ तरीके से शामिल करने का फैसला किया।

राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनगणना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आती है, लेकिन कुछ राज्यों ने सर्वेक्षण के नाम पर जातिवार जनगणना की है।

मंत्री ने कहा कि आगामी अखिल भारतीय जनगणना में जातिवार गणना को पारदर्शी तरीके से शामिल करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का संकल्प है।

जनगणना की प्रक्रिया अप्रैल 2020 में शुरू होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसमें देर हुई है।

भाषा

सलीम, रवि कांत रवि कांत