उत्तर प्रदेश के मेरठ में कार पर विधायक का फर्जी पास लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कार पर विधायक का फर्जी पास लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कार पर विधायक का फर्जी पास लगाकर घूम रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
Modified Date: January 26, 2026 / 10:30 pm IST
Published Date: January 26, 2026 10:30 pm IST

मेरठ, 26 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए गए सघन जांच अभियान के दौरान परतापुर पुलिस ने कार पर विधायक का फर्जी पास लगाकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली-देहरादून मार्ग पर स्थित काशी टोल प्लाजा पर सोमवार को परतापुर पुलिस ने दिल्ली की ओर से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो कार को रोका।

पुलिस के अनुसार जांच के दौरान वाहन पर उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य (विधायक) पास लगा हुआ था, जिसकी संख्या 1262 थी। जबकि वाहन की पंजीकरण संख्या भी वही थी।

पुलिस ने बताया कि कार में सवार युवक ने अपना नाम अक्षय गोलियान बताया और कहा कि वह मुजफ्फरनगर के मीरापुर थानांतर्गत तुरहड़ी धताया का निवासी है।

पुलिस जांच में विधायक पास पूरी तरह फर्जी और कूटरचित पाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक ने टोल टैक्स से बचने और आम लोगों पर रौब जमाने के उद्देश्य से वाहन पर यह फर्जी पास लगाया था।

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके वाहन जब्त कर लिया।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में