UP Crime News: नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म, रिश्तेदार ने अपहरण के बाद दिया वारदात को अंजाम, एक गिरफ्तार

UP Crime News: बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से उसके रिश्तेदार और एक अन्य युवक ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया।

UP Crime News: नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म, रिश्तेदार ने अपहरण के बाद दिया वारदात को अंजाम, एक गिरफ्तार

Medical Student Rape in West Bengal: पश्चिम बंगाल में मेडिकल कॉलेज छात्रा से रेप / Image: Symbolic

Modified Date: September 28, 2025 / 09:21 am IST
Published Date: September 28, 2025 9:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • बलिया में नाबालिग युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म।
  • रिश्तेदार ने साथी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम।
  • पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी।

UP Crime News: बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से उसके रिश्तेदार और एक अन्य युवक ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 14 वर्षीय किशोरी 26 सितंबर की रात पड़ोसी के घर जन्म दिन समारोह में शामिल होने गई थी, वहां से घर लौटने के दौरान रास्ते में सुखपुरा थाना क्षेत्र के असेगा गांव निवासी राजा कुमार पासवान और एक अज्ञात युवक ने उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और एक सुनसान जगह पर लेकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद दोनों युवक फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: S Jaishankar: ‘हमारा एक पड़ोसी आतंकवाद का ग्लोबल सेंटर है…’, UN में एस जयशंकर ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, कहा- अब रोकना होगा फंडिंग

एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

UP Crime News: अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर पकड़ी थाना में राजा कुमार पासवान और एक अज्ञात युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70(2) व 137 (2) (सामूहिक बलात्कार और अपहरण) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी राजा पीड़ित किशोरी का रिश्तेदार है।

 ⁠

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी राजा कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी के लिए उसे शनिवार रात बगहां पुलिया के समीप ले गई। उन्होंने बताया कि आरोपी राजा कुमार पासवान ने पुलिया के नीचे छिपाये असलहे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। शुक्ला ने बताया कि राजा को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार राजा के कब्जे से देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है तथा मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.