BJP MLA Firing: पत्नी के साथ वॉक कर रहे थे विधायक जी, तभी दो शराबियों ने चलाईं गोलियां, मचा हड़कंप

Firing on BJP MLA Saurabh Singh: पत्नी के साथ वॉक कर रहे थे विधायक जी, तभी दो शराबियों ने चलाईं गोलियां, मचा हड़कंप

BJP MLA Firing: पत्नी के साथ वॉक कर रहे थे विधायक जी, तभी दो शराबियों ने चलाईं गोलियां, मचा हड़कंप

Indore Latest News | Source : IBC24

Modified Date: January 2, 2025 / 12:58 pm IST
Published Date: January 2, 2025 12:30 pm IST

लखीमपुर: Firing on BJP MLA Saurabh Singh उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भाजपा विधायक सौरभ सिंह पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी है। हालांकि इस हमले से विधायक सौरभ सिंह बाल-बाल बच गए। उन्हें एक भी गोली नहीं लगी है। वारदात के बाद आरोप मौके से फरार हो गए।

Read More: #SarkaronIBC24: बीजेपी में अलग-अलग पदों को लेकर लॉबिंग शुरु, 5 जनवरी को होगी जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा 

Firing on BJP MLA Saurabh Singh जानकारी के अनुसार, घटना सदर कोतवाली के शिव काॅलोनी का है। दरअसल, विधायक सौरभ सिंह खाना खाकर अपनी पत्नी के रात में टहलने निकले थे। घर के पास ही 100 मीटर की दूरी पर दो युवक शराब पी रहे थे। इस पर विधायक ने दोनों को टोक दिया। जिसके बाद आरोपी युवक विधायक पर भड़क गए और फायरिंग करना शुरू कर दिए।

 ⁠

Read More: MP News: 40 साल बाद राजधानी को मिली यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे से निजात, भारी सुरक्षा के बीच ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पीथमपुर रवाना किया गया कचरा

गोली विधायक के बगल से गुजर गई। युवक के फायरिंग करते ही विधायक पत्नी संग भागकर घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले में विधायक ने तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस एरिया के सीसीटीवी खंगाल युवकों की तलाश में जुटी है।

FAQ

1. लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग क्यों हुई?

विधायक सौरभ सिंह ने शराब पी रहे दो युवकों को टोक दिया था, जिससे नाराज होकर युवकों ने फायरिंग कर दी।

2. क्या भाजपा विधायक सौरभ सिंह को इस हमले में चोट लगी है?

नहीं, विधायक सौरभ सिंह बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई चोट नहीं आई।

3. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

4. घटना किस इलाके में हुई?

यह घटना लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के शिव कॉलोनी में हुई।

5. क्या विधायक ने इस मामले में तहरीर दी है?

जी हां, विधायक सौरभ सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।